
बीते मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को जैसलमेर के पास हुई भीषण बस आग दुर्घटना ने राजस्थान में भारी दर्द और अफरा-तफरी मचा दी। इस हादसे में शनिवार को जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या अब 23 तक पहुँच गई है। हादसे की जानकारी के अनुसार, बस में कुल 57 यात्री सवार थे और यह जोधपुर की ओर जा रही थी। दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए थे और उनका इलाज जोधपुर के अस्पतालों में चल रहा था।
भीषण आग में जिंदा जल गए 19 यात्री
जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में अचानक आग लगने के कारण बस के अंदर 19 यात्री जिंदा जल गए। वहीं, 16 यात्री घायल होकर जोधपुर पहुंचे। इनमें से कुछ यात्रियों ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि कुछ का इलाज के दौरान और एक यात्री ने अगले दिन सुबह दम तोड़ दिया। इस तरह, 19 यात्रियों के जिंदा जलने के बाद धीरे-धीरे चार और लोगों की जान गई।
पोकरण निवासी महिपाल सिंह की मौत
जानकारी के अनुसार, शनिवार, 18 अक्टूबर को पोकरण निवासी महिपाल सिंह का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस घटना के साथ अब तक कुल 23 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में झुलसे अधिकांश घायल यात्री गंभीर हालत में हैं और उनका इलाज जारी है। कई यात्री ऐसे हैं जो लगभग 70 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं।
राजस्थान सरकार ने घोषित की आर्थिक मदद
इस दर्दनाक हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवारों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रभावित परिवारों को 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की राशि देने को मंजूरी दी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से पीड़ितों को मुआवज़ा देने का ऐलान किया।














