
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नए साल का जश्न इस बार बेहद धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस से लेकर 31 दिसंबर की ‘जीरो नाइट’ तक शहर में शराब की बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महज एक सप्ताह में राजधानी में शराब का कारोबार 32.55 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
बीयर और शराब की बिक्री में उछाल
2025 के अंतिम सप्ताह में भुवनेश्वर में लगभग 2.5 लाख लीटर विदेशी शराब और 1.5 लाख लीटर देशी शराब बिकी। वहीं, बीयर की खपत भी इस दौरान काफी बढ़ी और करीब 1.78 लाख लीटर बीयर की बिक्री हुई। आबकारी विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के समय में शहर के क्लब, पब और शराब की दुकानों में देर रात तक रौनक देखने को मिली। लोग नए साल के जश्न के लिए पहले से ही अपनी शराब की खरीदारी कर रहे थे।
विदेशी शराब से सबसे अधिक कारोबार
आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह में विदेशी शराब से 28.04 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। बीयर की बिक्री से 3.56 करोड़ रुपये और देशी शराब से 94.20 लाख रुपये का राजस्व मिला। कुल मिलाकर, नए साल के मौके पर भुवनेश्वर में शराब बिक्री 32.55 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।
त्योहारों और अवसरों में शराब की खपत बढ़ती है
आबकारी विभाग के अनुसार, त्योहार और विशेष अवसर हर साल शराब की खपत को बढ़ाते हैं। भुवनेश्वर में नए साल के जश्न के दौरान शराब बिक्री में आए इस उछाल ने साबित कर दिया है कि ऐसे मौकों पर राजधानी में शराब का कारोबार रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच जाता है।














