
भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार, 9 सितंबर को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किस उम्मीदवार का समर्थन करेगी। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद सभी आप सांसद "इंडिया गठबंधन" के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे।
संजय सिंह का दावा – AAP में क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं
क्रॉस वोटिंग को लेकर उठ रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने साफ किया कि उनकी पार्टी में किसी भी तरह की टूटफूट की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा – “हम अपने किसी सांसद पर शक नहीं कर रहे। आम आदमी पार्टी के सभी वोट बी. सुदर्शन रेड्डी को ही मिलेंगे। बाकी पार्टियों को यह देखना होगा कि उनके यहां किस हद तक क्रॉस वोटिंग की गुंजाइश है।”
आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन कर रही है और हमारे सभी सांसद उन्हें ही Vote करेंगे।
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2025
Constitution Club के चुनाव के दौरान बीजेपी के कुछ सांसदों ने मोदी और अमित शाह के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ वोट किया था और अगर आज भी ऐसा कुछ… pic.twitter.com/RP9yrvsbXV
"बीजेपी में भी हुआ था क्रॉस वोटिंग का उदाहरण"
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय सिंह ने एक पुराना किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव के दौरान खुद बीजेपी के नेताओं ने अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ वोट कर दिया था। “उस वक्त पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी उम्मीदवार हार गए थे, क्योंकि क्रॉस वोटिंग बीजेपी के भीतर ही हो गई थी। अगर इस बार भी कुछ ऐसा होता है तो परिणाम पूरी तरह अप्रत्याशित होंगे।”
अकाली दल पर संजय सिंह का हमला – "बहिष्कार यानी BJP का समर्थन"
इस चुनाव में कुछ पार्टियों द्वारा मतदान प्रक्रिया से वॉकआउट करने को लेकर भी संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विशेष तौर पर पंजाब के शिरोमणि अकाली दल को निशाने पर लिया और कहा – “चुनाव से बाहर रहना सीधे-सीधे बीजेपी का साथ देना है। पूरा देश देख रहा है कि जब पंजाब गंभीर त्रासदी से जूझ रहा है, तब अकाली दल विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय बीजेपी के साथ खड़ा नज़र आ रहा है। बाहर मंचों से ये लोग विरोध करते हैं लेकिन भीतर ही भीतर भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं।”














