
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बहुप्रतीक्षित CGL 2025 परीक्षा को अचानक रद्द कर दिया है, जिससे देशभर के लाखों अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा है। 13 से 26 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली यह परीक्षा पहले ही दिन दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, बोकारो और जम्मू जैसे प्रमुख शहरों में तकनीकी खराबियों और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। टियर-1 परीक्षा के रद्द होने की आधिकारिक पुष्टि आयोग द्वारा जारी नोटिस में की गई है।
छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर हुई अव्यवस्था पर गहरी नाराज़गी जताई है। कई छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिल पाई, तो कई जगहों पर सीटों की उपलब्धता तक नहीं थी। दिल्ली के भारतीय विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल जैसे सेंटर पर परीक्षा की जगह अब 24, 25 और 26 सितंबर को परीक्षा कराने की घोषणा की गई है। जम्मू के परीक्षा केंद्रों में भी तकनीकी गड़बड़ी के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है। कोलकाता और बोकारो को लेकर आयोग जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा।
यह पहली बार नहीं है जब SSC CGL परीक्षा में ऐसी खामियां सामने आई हैं। इससे पहले भी कई बार परीक्षा के आयोजन में तकनीकी व प्रशासनिक लापरवाही देखी गई है। बार-बार की जाने वाली तारीखों की घोषणा और फिर रद्दीकरण से छात्र अब तंग आ चुके हैं और पारदर्शी एवं स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।














