
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर समस्या के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। लेकिन दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में हवा अब जानलेवा हो चुकी है। इसके बावजूद सरकार समाधान देने के बजाय जनता से टैक्स वसूल रही है।”
केजरीवाल ने कहा कि आम लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है कि इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। उन्होंने इसे “सरासर अन्याय” करार दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया जीएसटी तुरंत हटा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि आप प्रदूषण का समाधान नहीं दे सकते, तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए।”
केजरीवाल का यह जुबानी वार दिल्ली की जनता और प्रदूषण से जूझ रहे नागरिकों के लिए सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाता है। उनका तर्क है कि प्रदूषण के खतरों से निपटने के लिए सिर्फ टैक्स वसूलने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि इसके लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है।














