
दिल्ली की हवा रविवार सुबह फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर दर्ज किया गया। अलीपुर में हालात सबसे खराब रहे, जहाँ AQI 556 तक पहुंच गया। ठंडी हवाओं और कोहरे ने प्रदूषण को और घेरा हुआ है।
दिल्ली-NCR की वर्तमान स्थिति
CPCB के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर थी। शहर का औसत AQI लगभग 490 के आसपास था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रमुख प्रदूषक बने हुए हैं।
बढ़ता प्रदूषण और खतरे
दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और हवा की गुणवत्ता अब बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है। औसत AQI 500 के करीब बना हुआ है, जबकि कई क्षेत्रों में हालात इससे भी भयावह हैं। वजीरपुर में AQI 556 दर्ज किया गया, जो आज का सबसे प्रदूषित इलाका रहा। इसके बाद सोनिया विहार में 500 और बुराड़ी में 477 रिकॉर्ड किया गया। लगातार बिगड़ती हवा लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाल रही है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना कम है।
प्रमुख क्षेत्रों का हाल (रविवार सुबह 7 बजे के आंकड़े)
इलाका - AQI
अलीपुर -556
वजीरपुर -548
ITI जहांगीरपुरी -548
लोनी -540
संजय नगर (गाजियाबाद) - 508
चांदनी चौक- 500
रोहिणी- 490
नरेला - 488
बवाना - 488
ITI शाहदरा - 469
स्वास्थ्य पर असर
प्रदूषित हवा ने खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए खतरा बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल हवा में सुधार की संभावना कम है और लोग मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों को कम करने की सलाह मानें।














