
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शुक्रवार को इंडिगो की उड़ानों में बड़ी व्यवधान देखने को मिला। सुबह से ही एयरपोर्ट पर सभी इंडिगो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, डायल (DIAL) ने यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।
DIAL ने बताया कि ऑपरेशनल समस्याओं की वजह से इंडिगो की कई उड़ानों में देरी हुई है और इस कारण ये फ्लाइट्स कैंसल हो रही हैं। इन रद्दीकरण का सबसे अधिक प्रभाव घरेलू उड़ानों पर पड़ा है। डायल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट पहुँचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति सीधे एयरलाइन के माध्यम से जांच लें, ताकि अनावश्यक इंतजार से बचा जा सके।
डायल की ओर से कहा गया कि उनकी समर्पित ऑन-ग्राउंड टीमें सभी एयरलाइन पार्टनर्स के साथ मिलकर इस व्यवधान को कम करने और यात्रियों को बेहतर और आरामदायक अनुभव देने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की सभी घरेलू फ्लाइट्स आज आधी रात (23:59 बजे तक) तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, अन्य सभी एयरलाइंस अपनी उड़ानों को निर्धारित समय के अनुसार संचालित करेंगी।
इस घटना ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है और प्रशासन एवं एयरलाइन को मिलकर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं।













