
दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सुल्तानपुरी और राज पार्क इलाकों में छापेमारी कर महिला समेत दो ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 152.37 ग्राम गांजा, 12 इंजेक्शन, 12 सीरिंज, 12 एविल इंजेक्शन और 24 सुई बरामद की गई हैं।
सुल्तानपुरी की बदमाश महिला पकड़ाई
जिले की पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा के अनुसार, पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर नजर बनाए हुए है। 17 नवंबर को राज पार्क थाना की टीम सुल्तानपुरी इलाके में गश्त कर रही थी, तभी लेबर कॉलोनी के पास एक महिला संदिग्ध गतिविधि करते हुए पकड़ी गई। महिला के कब्जे से पॉलीथिन बैग में 131.66 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जांच में यह पता चला कि महिला पर पहले से मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
संजीत नामक ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार
एक अन्य मामले में, 18 नवंबर को सुल्तानपुरी थाना पुलिस मदर डेयरी डी टू पार्क के पास गश्त कर रही थी। वहां कुछ लोग एक व्यक्ति को घेरे हुए थे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को हटाया और देखा कि संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपित की पहचान संजीत के रूप में हुई, जो सुल्तानपुरी थाने का घोषित बदमाश है। तलाशी के दौरान उसके पास से 20.71 ग्राम गांजा, 12 इंजेक्शन, 12 सीरिंज, 12 एविल इंजेक्शन और 24 सुई बरामद हुई।
पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई
जिला पुलिस ने बताया कि इस तरह की नियमित गश्त और निगरानी से नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आरोपियों को अदालत में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इसी तरह की और छापेमारी की संभावना है।














