
पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर इलाके में एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घायलों को तुरंत मौके पर पहुंचे दमकल विभाग और स्थानीय बचाव टीम ने निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुट गई। ज्वाला नगर के लोग भी घायलों की मदद के लिए पहुंचे और आसपास का क्षेत्र आपातकालीन हालात के बीच अफरा-तफरी का दृश्य बन गया। फिलहाल राहत कार्य जारी है और मकान के मलबे से और लोगों के दबे होने की संभावना को देखते हुए खोज जारी है।
इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा और निर्माण नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता दी है।














