
छठ महापर्व को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। जहां रविवार को दोनों दलों के बीच यमुना घाटों पर छठ पूजा की अनुमति को लेकर तीखी बहस हुई, वहीं सोमवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक नया आरोप लगाकर विवाद को और हवा दे दी।
AAP के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक 8 मिनट का वीडियो जारी कर पूर्वांचल समुदाय को चेतावनी दी कि वे यमुना के पानी से आचमन न करें, क्योंकि यह जल अब भी भारी प्रदूषण से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए नदी को साफ बताया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है।
“यमुना का जल साफ नहीं, बल्कि प्रदूषित और मलयुक्त है”
अपने वीडियो संदेश में सौरभ भारद्वाज ने कहा,“यमुना जी का जल अभी भी गंदा है, इसमें मल और रासायनिक पदार्थ मिले हुए हैं। केवल झाग कम दिखाने के लिए रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है ताकि बीजेपी यह दावा कर सके कि नदी स्वच्छ है।” उन्होंने आरोप लगाया कि हथिनीकुंड बैराज से जो पानी उत्तर प्रदेश की ओर जाना चाहिए था, उसे रोककर दिल्ली की दिशा में छोड़ा जा रहा है ताकि यह लगे कि यमुना में जल स्तर बढ़ गया और वह साफ दिखाई दे रही है। भारद्वाज ने कहा कि यह राजनीतिक दिखावा है, जिसका असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
पूर्वांचल के भाई-बहनों के लिए यमुना जी की पाठशाला👨🏫🧑🏫
— AAP (@AamAadmiParty) October 27, 2025
♦️ यमुना जी में जल साफ़ नहीं हुआ है, बल्कि इसे साफ़ बताया जा रहा है। यह जल अभी भी मलयुक्त प्रदूषित है
♦️ इन्होंने हथिनीकुंड से उत्तर प्रदेश को जाने वाला पानी रोक दिया और सारा पानी दिल्ली की तरफ़ भेज दिया, जिससे यमुना जी… pic.twitter.com/aLIJQ481XT
“पूर्वांचली भाइयों से अपील — अपनी सेहत से समझौता न करें”
AAP नेता ने खास तौर पर दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले पूर्वांचल समुदाय से अनुरोध किया कि वे छठ पूजा के दौरान यमुना के पानी से आचमन या स्नान करने से बचें। उन्होंने कहा — “मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि न तो बीजेपी की दिल्ली प्रमुख रेखा गुप्ता और न ही प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के परिवारजन इस दूषित पानी से आचमन करेंगे। लेकिन हमारे पूर्वांचली भाई-बहन यह सोचकर ऐसा कर सकते हैं कि जब सरकार कह रही है तो पानी साफ होगा। ऐसा न करें — यह पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।”
यमुना पर राजनीति और बढ़ी
छठ पर्व के नजदीक आने के साथ यमुना की सफाई को लेकर AAP और BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी का दावा है कि दिल्ली सरकार ने नदी को स्वच्छ करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र और हरियाणा सरकार ने जानबूझकर दिल्ली में प्रदूषित पानी छोड़ा है ताकि छठ के वक्त आप सरकार की छवि खराब की जा सके।
सौरभ भारद्वाज के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता लोगों में डर और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से कहा गया है कि छठ पर्व के दौरान यमुना घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और भक्तों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।














