
बिहार की राजनीति और आरजेडी के भीतर इन दिनों सियासी गर्माहट बनी हुई है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार में भी आपसी कलह और पारिवारिक तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इन सबके बीच लालू परिवार से एक खुशखबरी आई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोबारा पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने नवजात बेटे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।
तेजस्वी यादव ने बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में नन्हे मेहमान के आगमन से बेहद खुश हूं। जय हनुमान।” उनकी इस पोस्ट के बाद से बधाइयों का तांता लग गया है। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बहू से मिलने कोलकाता पहुंचे थे, जहां तेजस्वी पहले से ही मौजूद थे।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2023 में तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता बने थे, जिसका नाम 'कात्यायनी' रखा गया था। उनकी पत्नी उस समय कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थीं। अब एक बार फिर परिवार में नए सदस्य के आने से लालू परिवार में खुशी का माहौल है। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से तेजस्वी यादव और उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं। तेजस्वी की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजश्री यादव से हुई थी।
Congratulations to the proud parents, dada dadi and congratulations to the proud sister katyayani . Lots of love and blessings to our junior tutu 😘💕🧿🎉🤗 pic.twitter.com/qXECslOz3b
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025
Good Morning! The wait is finally over!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 27, 2025
So grateful, blessed and pleased to announce the arrival of our little boy. Jai Hanuman! pic.twitter.com/iPHkgAkZ2g
चर्चा में बना हुआ है लालू परिवार
पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कुछ बातें लिखीं थीं। बाद में उन्होंने उस पोस्ट को गलत बताया, लेकिन तब तक विवाद गहरा चुका था। इस घटना के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार, दोनों से बाहर कर दिया।
इन सभी विवादों और तनावों के बीच तेजस्वी यादव के घर खुशियों की दस्तक को लोग एक सुखद मोड़ के रूप में देख रहे हैं। शायद यही वजह है कि खुद लालू और राबड़ी देवी ने कोलकाता पहुंचकर बहू से मुलाकात की। फिलहाल तेज प्रताप यादव ने परिवार में आई इस खुशी को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।














