न्यूज़
Yogi Adityanath Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

पटना में 14 सीटों के लिए मतदान आज, 49 लाख मतदाता करेंगे 149 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पटना में आज 14 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 48 लाख 30 हजार से अधिक मतदाता 5,677 बूथों पर जाकर 149 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। महिला, दिव्यांग और युवा बूथों सहित सभी मतदान केंद्र पूरी तरह तैयार हैं। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव के लिए सुरक्षा व नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।

Posts by : Kratika Maheshwari | Updated on: Thu, 06 Nov 2025 07:55:27

पटना में 14 सीटों के लिए मतदान आज, 49 लाख मतदाता करेंगे 149 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

राजधानी पटना आज लोकतंत्र के महापर्व का गवाह बनेगी। गुरुवार को 48,30,135 मतदाता जिले की 14 विधानसभा सीटों पर 5,677 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी राय देकर 149 प्रत्याशियों के भविष्य का निर्धारण करेंगे।

मतदान की तैयारी के तहत बुधवार दोपहर से ही लगभग 31,000 मतदानकर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों को बूथ पर तैनात किया गया। इस चुनाव में 541 महिला बूथ, 49 आदर्श बूथ, 14 दिव्यांग मतदान केंद्र और 3 युवा बूथ विशेष रूप से महत्वपूर्ण होंगे, जो लोकतंत्र के उत्सव को और भी प्रभावशाली बनाएंगे।

आकड़ों की बात करें तो सबसे बड़ी मतदाता संख्या 30 से 39 वर्ष के बीच के मतदाताओं की है, जो 11,81,726 है। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 85,892 और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता 33,850 हैं।

जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। किसी भी शिकायत या समस्या के तुरंत समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद शाम 6 बजे सभी पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट को एएन कॉलेज में सुरक्षित रखा जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए काउंटर पर ही इनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

मतदाता अपने वाहन से बूथ तक आ सकते हैं

डॉ. त्यागराजन ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की रीढ़ और भारतीय गणराज्य की नींव है। मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं—सिनियर नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं—के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मतदान को सुरक्षित, सुगम और समावेशी बनाने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। मतदाता अपने निजी वाहनों से भी आसानी से बूथ तक पहुंच सकते हैं।

मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी और आकस्मिक स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2999811 सक्रिय रखा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा और प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष संचालित होंगे।

मतदान केंद्रों के आसपास नियम और सुरक्षा

किसी भी मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि के भीतर राजनीतिक दल या प्रत्याशी कार्यालय नहीं खोल सकते। यदि किसी भवन में एक से अधिक बूथ हैं, तो राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के स्टॉल 100 मीटर की दूरी पर ही रहेंगे। उल्लंघन होने पर बीएनएसएस की धारा 163 और बीएनएस की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष और संपर्क नंबर

क्रम - विधानसभा - नियंत्रण कक्ष नंबर

178- मोकामा- 0612-2999950
179 - बांध - 0612-2214916
180 - बख्तियारपुर - 0612-2214921
181 - दीघा- 0612-2214928
182- बांकीपुर- 0612-2999812
183 - कुम्हरार - 0612-2999823
184- पटना साहिब- 0612-2216950
185 - फतुहा- 0612-2216955
186- दानापुर - 0612-2216960
187 - मनेर - 0612-2216966
188 - फुलवारी (अ.जा.) - 0612-2216975
189 - मसौढ़ी (अ.जा.) - 0612-2216984
190 - पालीगंज - 0612-2216989
191 - बिक्रम - 0612-2216904

विधानसभा वार मतदाता, बूथ और प्रत्याशी संख्या

विधानसभा - मतदाता - बूथ - प्रत्याशी

मोकामा 2,84,657- 342 - 8
बांध - 2,91,775 - 349- 12
बख्तियारपुर- 2,97,135 - 351 - 9
दीघा - 4,57,657 - 501 - 11
बांकीपुर - 3,79,133 - 422- 9
कुम्हरार - 4,31,041 - 435 - 13
पटना साहिब - 3,89,512 - 405 - 10
फतुहा - 2,85,606 - 350 - 12
दानापुर - 3,75,448 - 409 - 7
मनेर - 3,32,896 - 406 - 13
फुलवारी (अ.जा.) - 3,85,806 - 459- 12
मसौढ़ी (अ.जा.) - 3,26,092 - 443 - 9
पालीगंज - 2,84,674- 369 - 14
बिक्रम - 3,08,702 - 424 - 10

मतदान केंद्रों और संसाधनों की पूरी जानकारी

कुल मतदान केंद्र: 5,677

मतदान भवन: 2,981

महिला बूथ: 541

दिव्यांग बूथ: 14

युवा बूथ: 3

आदर्श बूथ: 49

वेबकास्टिंग बूथ: 5,677

कुल मतदाता: 48,30,135 (पुरुष: 25,47,931, महिला: 22,82,047, तृतीय लिंग: 157)

पहली बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष): 85,892

85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता: 33,850

दिव्यांग मतदाता: 32,154

मतदान दल (रिजर्व सहित): 6,271

मतदान दल कर्मी (रिजर्व सहित): 25,084

माइक्रो आब्जर्वर (रिजर्व सहित): 386

ईवीएम-वीवीपैट (रिजर्व सहित): 6,808 बैलेट यूनिट, 6,808 कंट्रोल यूनिट, 7,374 वीवीपैट

संवेदनशील मतदान केंद्र: 2,099

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र: 481

अति संवेदनशील टोला-बस्तियाँ: 552

सेक्टर दंडाधिकारी: 565

जोनल दंडाधिकारी: 84

सुपर जोनल दंडाधिकारी: 14

पटना का यह चुनाव न केवल जिले की राजनीति बल्कि राज्य के भविष्य को भी आकार देगा। मतदाता इस लोकतांत्रिक उत्सव में भाग लेकर अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज्य
View More

Shorts see more

सावधान! रसोई में इस्तेमाल हो रहा तेल बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर की वजह

सावधान! रसोई में इस्तेमाल हो रहा तेल बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर की वजह

  • किचन का आम तेल भी बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर की वजह
  • Linoleic Acid बढ़ा सकता है खतरनाक Triple-Negative Breast Cancer
  • सरसों का तेल, नारियल तेल या देसी घी हो सकते हैं सुरक्षित विकल्प
read more

ताजा खबरें
View More

दिल्ली में TMC सांसदों का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा; महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन हिरासत में
दिल्ली में TMC सांसदों का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा; महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन हिरासत में
तुर्कमान गेट हिंसा के बाद प्रशासन का सख्त कदम, फैज-ए-इलाही मस्जिद में आज नहीं होगी जुमे की नमाज, इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
तुर्कमान गेट हिंसा के बाद प्रशासन का सख्त कदम, फैज-ए-इलाही मस्जिद में आज नहीं होगी जुमे की नमाज, इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
ईरान को लेकर ट्रंप का क्या है अगला कदम? बड़ा खुलासा, सरकार को दी सख्त चेतावनी
ईरान को लेकर ट्रंप का क्या है अगला कदम? बड़ा खुलासा, सरकार को दी सख्त चेतावनी
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने की तैयारी, गडकरी ने पेश की वाहनों के बीच ‘वायरलेस संवाद’ तकनीक, ऐसे करेगी काम
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने की तैयारी, गडकरी ने पेश की वाहनों के बीच ‘वायरलेस संवाद’ तकनीक, ऐसे करेगी काम
पार्टी से निष्कासन के बाद पहली बार आमने-सामने आए लालू-तेज प्रताप, क्या हुई बात?
पार्टी से निष्कासन के बाद पहली बार आमने-सामने आए लालू-तेज प्रताप, क्या हुई बात?
‘मैं नेहरू का अंध समर्थक नहीं’, पहले प्रधानमंत्री पर शशि थरूर का बड़ा बयान—1962 की चीन से हार पर रखी अपनी बात
‘मैं नेहरू का अंध समर्थक नहीं’, पहले प्रधानमंत्री पर शशि थरूर का बड़ा बयान—1962 की चीन से हार पर रखी अपनी बात
शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ की रिलीज डेट फाइनल, पोस्टर में दिखा जबरदस्त और खतरनाक अंदाज
शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ की रिलीज डेट फाइनल, पोस्टर में दिखा जबरदस्त और खतरनाक अंदाज
‘भारत में घट रही हिंदुओं की संख्या’, प्रवीण तोगड़िया का आह्वान—भेदभाव छोड़ एकजुट हों, हर गली-मोहल्ले में गूंजे हनुमान चालीसा
‘भारत में घट रही हिंदुओं की संख्या’, प्रवीण तोगड़िया का आह्वान—भेदभाव छोड़ एकजुट हों, हर गली-मोहल्ले में गूंजे हनुमान चालीसा
‘मोदी ने फोन नहीं किया, इसलिए डील अटकी’ — ट्रेड समझौते पर अमेरिका का चौंकाने वाला दावा
‘मोदी ने फोन नहीं किया, इसलिए डील अटकी’ — ट्रेड समझौते पर अमेरिका का चौंकाने वाला दावा
सभी को हैरान करने आ रही है Samsung Galaxy S26 सीरीज, लॉन्च डेट से उठा पर्दा; जानिए कब होगी एंट्री
सभी को हैरान करने आ रही है Samsung Galaxy S26 सीरीज, लॉन्च डेट से उठा पर्दा; जानिए कब होगी एंट्री
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना - अंकिता भंडारी हत्या से लेकर उन्नाव कांड तक उठाए गंभीर सवाल
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना - अंकिता भंडारी हत्या से लेकर उन्नाव कांड तक उठाए गंभीर सवाल
ठाकरे भाइयों के बाद पवार परिवार में सुलह के संकेत? अजित पवार ने कहा —अब दोनों एनसीपी साथ-साथ
ठाकरे भाइयों के बाद पवार परिवार में सुलह के संकेत? अजित पवार ने कहा —अब दोनों एनसीपी साथ-साथ
ममता को घोटालों के राज खुलने का डर, बीजेपी सांसद रविशंकर का बड़ा हमला
ममता को घोटालों के राज खुलने का डर, बीजेपी सांसद रविशंकर का बड़ा हमला
'द राजा साब' का सीक्वल कंफर्म, अगली फिल्म का टाइटल होगा 'राजा साब 2: सर्कस 1935'
'द राजा साब' का सीक्वल कंफर्म, अगली फिल्म का टाइटल होगा 'राजा साब 2: सर्कस 1935'