
सर्दियों के बढ़ते धुंध और ठंड के बीच राजधानी दिल्ली और बिहार के कई शहरों की हवा गंभीर रूप से प्रदूषित हो रही है। रविवार को पटना समेत राज्य के 14 शहरों में वायु गुणवत्ता अस्वस्थ रही। बिहार में तीसरे दिन भी हाजीपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सबसे अधिक रहा, यहाँ का AQI 208 दर्ज किया गया। राजधानी पटना के मुरादपुर का AQI 168 रहा।
प्रधान कारण पीएम 2.5 कणों की अधिकता
विशेषज्ञों के अनुसार, राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पीएम 2.5 कणों की बढ़ती मात्रा के कारण हवा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। पटना का औसत AQI रविवार को 142 दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में समस्तीपुर की हवा अपेक्षाकृत साफ रही, जहाँ का AQI केवल 55 रहा। मौसम की धीमी हवाओं और धुंध के बढ़ते असर के कारण प्रदूषण का स्तर और ऊँचा हो गया।
सड़कों पर बढ़ा जल छिड़काव
प्रदूषण को कम करने के लिए पटना के प्रमुख मार्गों पर वाटर स्प्रिंकलर मशीनों से लगातार जल छिड़काव किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल हवा की गति तेज होने के कारण प्रदूषकों का जमाव कम हो रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में जब हवाओं की गति और धीमी होगी, तो प्रदूषण की सघनता बढ़ सकती है और स्थिति गंभीर हो सकती है।
राजधानी की स्थिति
क्षेत्र -एक्यूआइ (AQI) -वायु गुणवत्ता श्रेणी
मुरादपुर - 168 -मध्यम प्रदूषित
दानापुर -160 -मध्यम प्रदूषित
राजवंशी नगर - 147 - मध्यम प्रदूषित
शेखपुरा - 94 -संतोषजनक
प्रमुख शहरों का हाल
शहर -एक्यूआइ (AQI) - वायु गुणवत्ता श्रेणी
हाजीपुर -208 -खराब
सासाराम - 204 - खराब
आरा -193 -मध्यम प्रदूषित
मुंगेर - 182- मध्यम प्रदूषित
गया -172 - मध्यम प्रदूषित
राजगीर -164 - मध्यम प्रदूषित
बक्सर -161 - मध्यम प्रदूषित
भागलपुर - 159 - मध्यम प्रदूषित
बेतिया -125- मध्यम प्रदूषित
मोतिहारी -113 - मध्यम प्रदूषित
सहरसा -111- मध्यम प्रदूषित
बेगूसराय - 105 - संतोषजनक
सिवान -95- संतोषजनक
वायु गुणवत्ता की श्रेणी
AQI रेंज - श्रेणी - रंग कोड
0 - 50 -अच्छा - हरा
51 - 100 -संतोषजनक - हल्का हरा
101 - 200 -मध्यम प्रदूषित - पीला
201 - 300 -खराब - नारंगी
301 - 400 -बहुत खराब - लाल
401 - 450 -गंभीर - मैरून














