
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद तैयार की गई है। अब यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके और आपके परिवार के सदस्यों के नाम सूची में हैं या नहीं। चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिससे आप आसानी से अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं।
बिहार वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका:
1. सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइटeci.gov.inपर जाएं या सीधे मतदाता सेवा पोर्टल खोलें:https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04
2. लिंक पर क्लिक करने के बाद मतदाता सेवा पोर्टल खुल जाएगा। यहाँ अपना राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा चुनें।
3. Roll Type के कॉलम में Final Roll- 2025 का चयन करें।
4. नीचे दिए गए कैप्चा को भरें।
5. फिर अपने बूथ और भाग संख्या को चुनें और Download PDF विकल्प पर क्लिक करें।
6. डाउनलोड की गई PDF फाइल में आप अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।
बीएलओ के पास भी उपलब्ध होगी वोटर लिस्ट
चुनाव आयोग ने सभी जिलों में निर्वाचन पदाधिकारियों को भी फाइनल वोटर लिस्ट भेज दी है। शीघ्र ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथवार वोटर लिस्ट बीएलओ के पास उपलब्ध हो जाएगी। यदि आवश्यक हो, तो मतदाता सीधे बीएलओ के पास जाकर भी अपना नाम और विवरण देख सकते हैं।
फाइनल वोटर लिस्ट के आधार पर होंगे चुनाव
निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को प्रकाशित की गई फाइनल वोटर लिस्ट के आधार पर ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। केवल उन मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिलेगा जिनके नाम इस अंतिम सूची में दर्ज हैं। इसलिए सभी मतदाताओं के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने नाम की पुष्टि कर लें।














