World Cup 2023: भारत के खिलाफ पहली बार वनडे में अफगान बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी

By: Rajesh Bhagtani Wed, 11 Oct 2023 7:23:10

World Cup 2023: भारत के खिलाफ पहली बार वनडे में अफगान बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने शतकीय साझेदारी करके अफगानिस्तान को संकट से उबारा। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। बर्थडे व्बॉय हार्दिक पंड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को 34 वें ओवर में पवेलियन भेजकर खतरनाक दिख रही साझेदारी को तोड़ा। अजमतुल्लाह उमरजई ने 69 गेंद पर 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 रन बनाए।

अजमतुल्लाह उमरजई जब आउट हुए तब शाहिदी 56 रन बनाकर खेल रहे थे। वर्ल्ड कप में दूसरी बार अफगानिस्तान के लिए शतकीय साझेदारी हुई। हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की जोड़ी से पहले 2019 में इक्राम अलिखिल और रहमत शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लीड्स में 133 रन की साझेदारी की थी। 2019 में अशगर अफगान और हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 94 रन की साझेदारी हुई थी।

2015 वर्ल्ड कप में अशगर अफगान ने समीउल्लाह शिनवारी के 88 रन की साझेदारी की थी। 2015 में ही नजीबुल्लाह जादरान और समीउल्लाह शिनवारी के बीच 86 रन की साझेदारी हुई थी। भारत के खिलाफ पहली बार वनडे में पहली बार अफगानिस्तान के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों टीमों के बीच दिल्ली में वर्ल्ड कप मैच से पहले 3 मैच हुए हैं। एक मैच टाई रहा है। वहीं 2 मैच भारत जीता है।

हशमतुल्लाह शाहिदी 88 गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर पर 272 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में 76 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com