…तो विश्व कप के बाद कोहली छोड़ेंगे T20 और वनडे की कप्तानी! रोहित को सौंपी जा सकती है बागडोर

By: Rajesh Mathur Mon, 13 Sept 2021 11:52:20

…तो विश्व कप के बाद कोहली छोड़ेंगे T20 और वनडे की कप्तानी! रोहित को सौंपी जा सकती है बागडोर

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले काफी समय से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। टेस्ट में वे बतौर कप्तान कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। हालांकि टी20 और वनडे में उनके खाते में कोई बहुत बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में पिछले काफी समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्हें हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपे जाने की मांग उठ रही है। रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं, जबकि कई सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की बागडोर संभाल रहे कोहली खाली हाथ हैं।


virat kohli,t20 world cup,rohit sharma,odi,test,kohli rohit,bcci,mumbai indians,royal challengers bangalore,sports news in hindi ,विराट कोहली, टी20 विश्व कप, रोहित शर्मा, वनडे, टेस्ट, कोहली रोहित, बीसीसीआई, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, हिन्दी में खेल समाचार

इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली अक्टूबर-नवंबर में ओमान व यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। वे केवल टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित को वनडे और टी20 में कप्तान बनाने की संभावना है। वे फिलहाल इन दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। टेस्ट में अजिंक्य रहाणे उपकप्तान हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने पिछले कुछ महीनों में रोहित और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब वे एक टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए थे, तो उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी।


virat kohli,t20 world cup,rohit sharma,odi,test,kohli rohit,bcci,mumbai indians,royal challengers bangalore,sports news in hindi ,विराट कोहली, टी20 विश्व कप, रोहित शर्मा, वनडे, टेस्ट, कोहली रोहित, बीसीसीआई, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, हिन्दी में खेल समाचार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी इस मामले में तैयारी कर रहा है। कोहली ने रोहित के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। कप्तानी के दबाव के चलते कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। कोहली का मानना है कि उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक स्पीड की जरूरत है। कोहली खुद कप्तानी छोड़ने की घोषणा करेंगे। उनका फोकस सिर्फ बल्लेबाजी पर होगा और वे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनना चाहते हैं।

ये भी पढ़े :

# भुवनेश्वर में नाइट कर्फ्यू के बावजूद बार में चल रही थी पार्टी, BMC ने छापा मार किया सील

# राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर हो रहा कोरोना टीकाकरण, प्रतिदिन लग रही 1.50 लाख लोगों को वैक्सीन

# स्वाद और सेहत से भरपूर हैं क्विनोआ ओट्स डोसा, हेल्दी ब्रेकफास्ट में करें इस्तेमाल #Recipe

# देव गुरु बृहस्पति का कल हो रहा धनु से मकर में गोचर, चमकेगा इन 6 राशियों के लोगों का भाग्य

# जहर से कम नहीं है टोमेटो कैचअप का अधिक सेवन, हो सकती है दिल, किडनी और मोटापे की समस्या

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com