Tokyo Olympics: गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल, जानें वजह

By: Pinki Mon, 26 July 2021 4:16:47

Tokyo Olympics: गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल, जानें वजह

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में मीरा ने भारत को पहला और अब तक का एकमात्र मेडल दिलाया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। जबकि चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने कुल 194 किलोग्राम के साथ ब्रॉन्ज जीता।

tokyo olympic,tokyo olympic 2020,tokyo olympics,hou hou zhinhui,mirabai chanu,gold medal

वहीं, इस टोक्यो ओलिंपिक से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का मेडल गोल्ड में बदल सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है? सूत्रों के मुताबिक पहले नंबर पर रहीं चीनी एथलीट होउ जिहूई पर डोपिंग का शक है। एंटी डोपिंग एजेंसी ने होउ को सैंपल-B टेस्टिंग के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि उनका सैंपल-A क्लीन नहीं है। दरअसल, ओलिंपिक में करीब 5000 एथलीटों का रैंडम डोपिंग टेस्ट किया जा रहा है। यह एक रुटीन प्रोसेस है। कुछ एथलीट्स के A-सैंपल में संदेह पाया गया है, इसमें होउ भी शामिल हैं। अगर वे डोपिंग टेस्ट में फेल होती हैं, तो मीराबाई भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन जाएंगी।

चीनी एथलिट होउ जिहूई आज अपने देश लौटने वाली थीं, लेकिन उन्हें रुकने को कहा गया है। किसी भी समय उनका डोपिंग टेस्ट हो सकता है। ओलिंपिक्स के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है जब डोपिंग में फेल होने पर खिलाड़ी का पदक छीन लिया गया और दूसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी को दे दिया गया। वहीं, मीराबाई भी आज ही अपने देश लौटने वाली हैं।

ये भी पढ़े :

# Tokyo Olympic : TT में मनिका बत्रा के सफर पर लगा ब्रेक, निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी

# Tokyo Olympic : टेनिस में खत्म हुई उम्मीद, दूसरे दौर में दुनिया के नं.2 खिलाड़ी मेदवेदेव से हारे सुमित

# Tokyo Olympic Medal Table:चीन नंबर-1 पर बरकरार, जापान दूसरे स्थान पर, अमेरिका का तीसरा नंबर; भारत 1 मेडल के साथ 25वें स्थान पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com