टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, एबडेन के साथ बने वर्ल्ड नंबर-1
By: Rajesh Bhagtani Thu, 25 Jan 2024 00:02:42
भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में 6-4, 7-6 (7-5) से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना एबडेन के साथ वर्ल्ड नंबर-1 बन गए हैं। रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी की जोड़ी को हराया है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में बोपन्ना और एब्डेन की भिड़ंत अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी से हुई। बोपन्ना-एबडेन शुरुआत से ही विपक्षी खिलाडि़यों पर हावी हो गए और अंत तक संभलने का कोई मौका नहीं दिया। बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ मेंस डबल्स की वर्ल्ड रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच गई है।
#AusOpen MD
— Jackson Dass Antony (@AJacksonDass) January 24, 2024
2nd seeds 🇮🇳Rohan Bopanna & 🇦🇺Matt Ebden Moves to the SF of a grand slam for the 3rd consecutive time!
& it’s 4th SF appearance for Bopanna in his last 5 Slams 😳😱 (except last year French open)
Man at the age of 43!!!! 🤯
Since Ram-Salisbury already out 😎👻 pic.twitter.com/qA7ZLq2tNk
इससे पहले हराया था पूर्व नंबर वन जोड़ी को
बता दें कि इससे
पहले भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट
एब्डेन ने नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक को
सीधे सेटों में शिकस्त दी थी। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता
प्राप्त इस जोड़ी ने दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी कूलहोफ-मेकटिक के खिलाफ
7-6, 7-6 से जीत दर्ज की थी।