तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को दिया तोहफा, सरकारी नौकरी के साथ घर बनाने के लिए दी 600 गज जमीन

By: Rajesh Bhagtani Fri, 02 Aug 2024 6:13:06

तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को दिया तोहफा, सरकारी नौकरी के साथ घर बनाने के लिए दी 600 गज जमीन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले दो सालों से टीम इंडिया के तीनों फार्मेट—टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट—के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल हैं। मोहम्मद सिराज ने तीनों फार्मेट में पिछले सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से जून महीने में जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीता था तो उसमें मोहम्मद सिराज की भी भूमिका काफी अहम रही थी। इन्हीं मोहम्मद सिराज को अब तेलंगाना सरकार ने खास तोहफा दिया है। तेलगांना सरकार ने मोहम्मद सिराज को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ 600 गज जमीन अपना घर बनाने के लिए तोहफे के रूप में दी है।

मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार की तरफ से ग्रुप-1 की नौकरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स जैसे पॉश इलाके में घर बनाने के लिए 600 गज जमीन भी दी जाएगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बताया कि सिराज और भारतीय महिला स्टार बॉक्सिंग खिलाड़ी निखत जरीन को नौकरी देने के लिए आज राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा में बिल पास किया गया है।

बता दें कि सिराज के अलावा निखत को भी सरकार की तरफ से नौकरी दी जाएगी। बॉक्सिंग में निखत भारत की तरफ से उभरती हुईं खिलाड़ी हैं लेकिन वह पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से जरूर चूक गईं, जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेल रही है, जिसमें मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हैं। सिराज का वनडे में श्रीलंका के खिलाफ गेंद से काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com