जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, अस्थाई हेड कोच भी हैं साथ, यह खिलाड़ी बाद में होंगे शामिल

By: Shilpa Tue, 02 July 2024 1:35:46

जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, अस्थाई हेड कोच भी हैं साथ, यह खिलाड़ी बाद में होंगे शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम जहां 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब तक बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से वहां से स्वदेश के लिए रवाना नहीं हो सके हैं, वहीं 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया के खिलाड़ी 2 जुलाई की सुबह रवाना हो गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज में कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, जिसमें आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले अभिषेक शर्मा के अलावा रियान पराग और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। इसके अलावा टीम की कप्तानी जहां शुभमन गिल संभाल रहे हैं तो वहीं टीम में रुतुराज गायकवाड़ और ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वाशिंग्टन सुंदर की भी वापसी देखने को मिली है। इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे के स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला और दूसरा मैच 6 और 7 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं सीरीज के आखिरी तीन मैच 10, 13 और 14 जुलाई को होंगे।

भारत ने जहां इस टी20 सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था तो वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान एक जुलाई को कर दिया। इस टीम की कप्तानी जहां सिकंदर रजा संभालेंगे तो वहीं टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें एक नाम अंतुम नकवी का भी शामिल है, जो जिम्बाब्वे के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के किसी मैच में एक पारी में 300 रनों का स्कोर बनाया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। उन्होंने ही टीम के साथ उड़ान भरी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वीवीएस जिम्बाब्वे जाएंगे और नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने के आखिरी में खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान जिम्मेदारी संभालेंगे। जय शाह ने ये भी बताया था कि गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू हो चुका है और क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी अंतिम फैसला सुनाएगी।

T20WC विजेता टीम के सदस्य बाद में होंगे शामिल

वहीं, अगर जिम्बाब्वे दौरे की बात करें तो टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के 3 खिलाड़ी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भी इस टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व के तौर पर रिंकू सिंह और खलील अहमद भी टीम के साथ थे। ये खिलाड़ी भी जिम्बाब्वे दौरे पर खेलेंगे, लेकिन अभी तक बारबाडोस में हैं। वहीं, बाकी के खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं। उधर, टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ी पहले भारत आएंगे और फिर जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अपने-अपने घर रवाना होंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम


भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे - सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com