T20WC Super 8: ग्रुप 1 की पॉइंट टेबल में हुआ बदलाव, आस्ट्रेलिया शीर्ष पर, भारत दूसरे नम्बर पर पहुँचा

By: Shilpa Fri, 21 June 2024 7:32:46

T20WC Super 8: ग्रुप 1 की पॉइंट टेबल में हुआ बदलाव, आस्ट्रेलिया शीर्ष पर, भारत दूसरे नम्बर पर पहुँचा

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजय अभियान बदस्तूर जारी है। टीम इंडिया ने लीग मैचों के बाद सुपर-8 राउंड का आगाज शानदार अंदाज में किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों के बड़े अंतर से हराया। वहीं, इस ग्रुप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी। ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइश नियम के तहत बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया है।

हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन कंगारुओं का नेट रन रेट बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +2.471 है, जबकि भारतीय टीम का नेट रन रेट +2.350 है। वहीं, इस ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहली जीत की तलाश है। अफगानिस्तान को भारत ने हराया, जबकि बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी। इसके अलावा ग्रुप-2 में इंग्लैंड 2 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है, हालांकि, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं।

अब भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। भारत और बांग्लादेश की टीमें 22 जून को आमने-सामने होगी। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 24 जून को होगा। दोनों टीमें डेरेन सैमी स्टेडियम, सैंट लुसिया में भिड़ेंगी। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया। अब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी। इस तरह अब तक भारत ने अपने सारे मैच जीते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com