T20 WC: न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में होगी भारत पाकिस्तान की भिड़न्त, होंगे 8 मुकाबले

By: Rajesh Bhagtani Thu, 18 Jan 2024 6:33:50

T20 WC: न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में होगी भारत पाकिस्तान की भिड़न्त, होंगे 8 मुकाबले

नई दिल्ली। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान की अगली टक्कर 9 जून को टी20 विश्व कप में होगी। आईसीसी ने हाल ही में इसके शेड्यूल की घोषणा की थी। भारत-पाकिस्तान को आईसीसी ने एक ही ग्रुप में रखा है। शेड्यूल की घोषणा के बाद आईसीसी ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी करने वाले स्टेडियम की घोषणा कर दी। टूर्नामेंट का यह हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अगले तीन महीने में पूरा होगा काम


बुधवार को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी इस स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है जो अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच समेत टूर्नामेंट के कुल 8 मुकाबले होंगे।

स्टेडियम में बैठ सकेंगे 34 हजार दर्शक

ज्योफ एलार्डिस ने बताया कि इस स्टेडियम में करीब 34 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी जो भारत-पाकिस्तान जैसे बड़े मैच के लिहाज से काफी कम नजर आ रही है क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें 1.32 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रीमियर और सामान्य एंट्री के अलावा वीआईपी एंट्री भी होगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसा ही बनेगा स्टेडियम

बता दें कि इस स्टेडियम में पहले फॉर्मूला 1 लॉस वेगास ग्रांड पिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसे पुनर्निर्मित किया जा रहा है। इस स्टेडियम का फिर से निर्माण उसी डिजाइन में किया जा रहा है जिसके तहत अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लंदन का टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम तैयार हुआ है। इस स्टेडियम के लिए पिच फ्लोरिडा में तैयार की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com