सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: पंजाब के अभिषेक ने खेली शतकीय पारी, 4 मैचों में दूसरा शतक

By: Rajesh Bhagtani Mon, 23 Oct 2023 9:52:03

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: पंजाब के अभिषेक ने खेली शतकीय पारी, 4 मैचों में दूसरा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में पंजाब के बल्लेबाजी ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिषेक ने इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में चार मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ग्रुप सी के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

अभिषेक शर्मा ने खेली 115 रन की पारी

गुजराज के खिलाफ मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 233 रन बनाए। पंजाब की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान अभिषेक शर्मा ने दिया जिन्होंने 56 गेंदों पर 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली। पंजाब की टीम की तरफ से इस मैच में गुजरात के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने भी तेज पारी खेली और उन्होंने 33 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। सनवीर सिंह ने भी 22 गेंदों पर 5 छक्के और एक चौके की मदद से 48 रन की अच्छी पारी खेली।

सैयद मुश्ताक अली 2023 में अभिषेक का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली 2023 टूर्नामेंट में पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने पिछले चार मैचों में अपनी प्रतिभा का खूब परिचय दिया है। उन्होंने पहले ही मैच में आंध्रा के खिलाफ 51 गेंदों पर 112 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में रेलवे के खिलाफ 38 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। तीसरे मैच में उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 26 गेंदों पर 53 रन बनाए थे जबकि गुजरात के विरुद्ध उन्होंने 56 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com