सुनील गावस्कर ने दी जायसवाल को दूसरी टीमों के खिलाफ शतक लगाने की सलाह, जानिये क्यों

By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 Apr 2024 8:22:12

सुनील गावस्कर ने दी जायसवाल को दूसरी टीमों के खिलाफ शतक लगाने की सलाह, जानिये क्यों

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सोमवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत RR ने MI को 9 विकेट से करारी मात दी। एक तरफ बल्लेबाजी में जहाँ यशस्वी ने अपना परचम लहरा वहीं दूसरी ओर RR के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इस मैच में MI के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

गौरतलब है कि आईपीएल में यशस्वी जायसवाल ने दो शतक लगाए हैं और दोनों ही सेंचुरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई है। सुनील गावस्कर ने इन्हीं आंकड़ों को लेकर यशस्वी जायसवाल की टांग खींची है।

यशस्वी जायसवाल ने पहले शतक के दौरान 62 गेंद में 124 रन बनाए। इसके बाद सोमवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में यशस्वी ने 60 गेंद में 104 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 18.4 ओवर में 180 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। मैच खत्म होने के बाद जायसवाल से सुनील गावस्कर ने पूछा कि आखिरी क्या चीज है, जिसकी वजह से वह मुंबई के खिलाफ दो शतक लगा चुके हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा, ''यशस्वी!, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये तुम्हारा दूसरा शतक है, और तुम मुंबई के खिलाफ हो। तुम्हे क्या चीज उनके खिलाफ शतक बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। क्या तुम दूसरी टीमों के खिलाफ शतक नहीं बना सकते?'' इस पर यशस्वी ने कहा, ''कुछ भी नहीं, मेरे हिसाब से जो मुझे अच्छा लगता है वो मैं कर रहा हूं। कुछ दिन मुश्किल होते हैं और कुछ अच्छे और मैं सिर्फ खेल रहा था। यही है। मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं है।''

आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म के साथ उतरे थे। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाए थे। हालांकि आईपीएल के 17वें सीजन में उनके बल्ले से रन निकल रहे थे और लगातार एक ही तरह के शॉट खेलकर आउट हो रहे थे। आईपीएल 2024 में यशस्वी ने 8 मैच में 225 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22वें स्थान पर हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com