विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 के तीसरे चक्र का समापन साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ। ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को हराकर साउथ अफ्रीका ने न केवल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नई टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हासिल किया। वर्षों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद अब रैंकिंग में टीम की स्थिति और भी मजबूत हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया बना रहा नंबर वन, लेकिन साउथ अफ्रीका ने मारी लंबी छलांग
आईसीसी की नई टेस्ट टीम रैंकिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अभी भी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। हालांकि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन लंबे समय तक बने निरंतर प्रदर्शन के आधार पर वह अभी भी नंबर एक टीम है।
दूसरी ओर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के साथ साउथ अफ्रीका ने बड़ा उछाल लिया है। टीम अब तीसरे स्थान से उठकर सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जिसकी रेटिंग 114 हो गई है। यह सफलता उस देश के लिए खास है, जिसने लंबे समय से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता था।
इंग्लैंड को नुकसान, टीम इंडिया यथावत
साउथ अफ्रीका की इस छलांग का सबसे बड़ा नुकसान इंग्लैंड को हुआ है। अब इंग्लैंड तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जिसकी रेटिंग 113 है। यानि दूसरे और तीसरे नंबर के बीच केवल एक अंक का अंतर रह गया है, जिससे यह साफ है कि आगामी टेस्ट सीरीज़ में रैंकिंग का खेल और अधिक रोचक होने वाला है।
टीम इंडिया की बात करें तो वह इस समय चौथे स्थान पर कायम है और उसकी रेटिंग 105 है। न तो टीम की रैंकिंग में बदलाव हुआ है, न ही रेटिंग में। हालांकि, आने वाले हफ्तों में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ इस रैंकिंग को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से बदलेगा समीकरण
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज़ शुरू हो रही है। यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि आईसीसी रैंकिंग के लिए भी निर्णायक साबित होगी।
अगर भारत पहला टेस्ट जीतता है तो न केवल उसकी रेटिंग में इज़ाफ़ा होगा, बल्कि उसे टॉप 3 में पहुंचने का मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड यदि सीरीज़ हारता है तो उसे रैंकिंग में और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग टॉप 4 (जून 2025)
1. ऑस्ट्रेलिया – 123
2. साउथ अफ्रीका – 114
3. इंग्लैंड – 113
4. भारत – 105
साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत ने न केवल उनके ट्रॉफी कैबिनेट में चमक भरी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी स्थिति को भी सुदृढ़ किया है। यह नई रैंकिंग दर्शाती है कि टेस्ट क्रिकेट में अब वर्चस्व के लिए लड़ाई और भी दिलचस्प होने वाली है। आने वाली भारत-इंग्लैंड सीरीज़ से यह मुकाबला और रोमांचक मोड़ ले सकता है, जिसमें हर जीत रैंकिंग के समीकरण को बदल सकती है।