जोरावर को मिस कर रहे हैं धवन, सेम हेयरस्टाइल में दिखे बाप-बेटे, भज्जी ने फोटो पोस्ट कर पूछा सवाल

By: Rajesh Mathur Sat, 11 Dec 2021 11:52:07

जोरावर को मिस कर रहे हैं धवन, सेम हेयरस्टाइल में दिखे बाप-बेटे, भज्जी ने फोटो पोस्ट कर पूछा सवाल

टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस साल सितंबर में धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ‌ने लगभग नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा से शादी की थी। फिर साल 2014 मे जोरावर का जन्म हुआ। तलाक के बाद जोरावर मां के साथ मेलबोर्न में हैं। अब धवन ने इंस्टाग्राम पर जोरावर के साथ हुए वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें जोरावर का हेयर स्टाइल धवन जैसा दिख रहा है। साथ ही धवन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जैसा पिता, वैसा पुत्र। काफी मिस कर रहा हूं मेरे बच्चे।'

उल्लेखनीय है कि धवन अभी टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। साथ ही आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। धवन ने अब तक 192 आईपीएल मैच में 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि धवन को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन मैच की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना जा सकता है। इस साल जुलाई में जब युवा टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तो धवन ने वनडे और टी20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा उठाया था।


shikhar dhawan,harbhajan singh,imran tahir,jorawar,hasan raza,sports news in hindi ,शिखर धवन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, जोरावर, हसन रजा, हिन्दी में खेल समाचार

भज्जी के साथ नजर आए दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंडर-19 विश्व कप की है फोटो

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। हाल ही कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि 41 वर्षीय भज्जी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करने वाले हैं और इसके बाद वे किसी आईपीएल टीम से कोच या मेंटर के रूप में जुड़ जाएंगे। बहरहाल हरभजन ने ट्विटर पर एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ दो और खिलाड़ी हैं। ये फोटो अंडर-19 विश्व कप की है जो 1998-99 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। फोटो में हरभजन के साथ पाकिस्तान के लेग स्पिनर इमरान ताहिर और बल्लेबाज हसन रजा हैं।

ताहिर बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने लगे। ताहिर बिना शर्ट के हैं। बीच में हरभजन और उनके बाईं ओर हसन हैं। हरभजन ने कैप्शन में लिखा, “पहचानो तो मानें… अंडर-19 विश्व कप के दिन 1998/99.” ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे व 38 टी20 और राजा ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2005 तक 7 टेस्ट और 16 वनडे खेले। हरभजन 103, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# एशेज सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लियोन का इंतजार खत्म

# परिणीति ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल, ‘ऊंचाई’ की टीम के साथ ऐसे मनाया जश्न, व्यक्त कीं भावनाएं

# चंडीगढ़ करे आशिकी : सुशांत सिंह राजपूत की यादें हुईं ताजा, अर्जुन कपूर ने फिल्म के लिए दी यह रिएक्शन

# BB-15 : राखी के पति रितेश की पहली पत्नी ने खोली पोल! रश्मि को लेकर एक्स बॉयफ्रेंड अरहान ने तोड़ी चुप्पी

# दीया मिर्जा ने पति और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, लिएंडर पेस के साथ अमृतसर पहुंचीं किम शर्मा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com