दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को उसके घर में ही चटाई धूल, टेस्ट सीरीज में किया 2-0 से सफाया

By: RajeshM Tue, 22 June 2021 5:07:44

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को उसके घर में ही चटाई धूल, टेस्ट सीरीज में किया 2-0 से सफाया

ग्रॉस आईलेट। दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज का दो टेस्ट की सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया। उसने यहां खेला गया दूसरा टेस्ट चौथे दिन ही 158 रन से जीत लिया। कैरेबियाई टीम के सामने 324 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी दूसरी पारी 58.3 ओवर में 165 रन पर ही ढेर हो गई। उसके बल्लेबाजों ने दोनों पारी में निराश किया।

दूसरी पारी में किरेन पॉवेल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उन्होंने 116 गेंदों में नौ चौके जमाए। काइल मायर्स ने 34, केमार रोच ने 27 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 25 रन का योगदान दिया। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 6 रन ही बना सके। शाई होप, जेसन होल्डर व विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा भी फ्लॉप रहे। स्पिनर केशव महाराज ने हैट्रिक बनाने के साथ कुल पांच विकेट झटके। कागिसो रबाडा को तीन और लुंगी एनजिडी को एक विकेट मिला। एनरिच नोर्त्जे खाली हाथ रहे।


रबाडा को मैन ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 112.4 ओवर में 298 रन बनाए। कॉक ने 162 गेंदों पर 96 और कप्तान व ओपनर डीन एल्गर ने 237 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। काइल वेरेने ने 27 रन का योगदान दिया। रोश और मायर्स को 3-3, शेनन गेब्रियल को 2 और जेडेन सील्स और होल्डर को 1-1 विकेट मिला। जवाब में इंडीज की पहली पारी 54 ओवर में 149 रन पर ही ढेर हो गई। ब्लैकवुड ने 49 और शाई होप ने 43 रन बनाए। मुल्डर ने तीन, रबाडा, एनजिडी और महाराज ने 2-2 तथा नॉर्त्जे ने 1 विकेट अपने नाम किया।


दक्षिण अफ्रीका की भी दूसरी पारी अच्छी नहीं रही। टीम 53 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। रासी वान डर डुसेन 75 रन पर नाबाद लौटे। रबाडा ने तेज तर्रार 40 रन ठोके। इस बार कॉक खाता भी नहीं खोल पाए। रोश ने चार, मायर्स ने तीन और सील्स, होल्डर व ब्रेथवेट ने 1-1 विकेट लिया। मेहमान टीम ने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट पारी और 63 रन से जीता था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com