केएल राहुल की पारी को देखकर गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, बांधे तारीफों के पुल

By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Dec 2023 10:48:51

केएल राहुल की पारी को देखकर गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, बांधे तारीफों के पुल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया। अपनी इस लाजवाब पारी की बदौलत उन्होंने कई रिकार्ड अपने नाम करने में सफलता पाई। भारत ने मैच के पहले दिन के स्टम्प्स तक आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। अपनी शतकीय पारी की बदौलत राहुल भारत का स्कोर 245 रनों तक ले गए। केएल राहुल ने जिस तरह की पारी खेली, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। केएल राहुल की इस पारी की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर तारीफ की है।

तेंदुलकर ने X पर लिखा, केएल राहुल आप शानदार खेले। मुझे जिस बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह उसके साफ विचार थे। उसके फुटवर्क पूरी तरह से सटीक लगे और ऐसा तब होता है जब कोई बल्लेबाज सही दिशा में सोच रहा होता है। इस टेस्ट मैच को देखते हुए यह सेंचुरी बहुत ज्यादा अहम है। कल वह जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए भारत 245 के स्कोर से खुश होगा। तेंदुलकर ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को लेकर भी अपना विचार रखा।

उन्होंने आगे लिखा, नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएट्जी दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग लाइन अप में जुड़ते हुए अच्छे गेंदबाज नजर आ रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि परिस्थितियों को देखते हुए साउथ अफ्रीका अपनी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा खुश नहीं होगा।

गौरतलब है कि केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 137 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 14 चौके और चार छक्के लगाए। राहुल ने अपना शतक भी छक्के से पूरा किया। भारत की ओर दूसरे बेस्ट स्कोरर विराट कोहली रहे, जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाड़ा ने पाँच विकेट, जबकि नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com