मैदान पर आमने-सामने होंगे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, साथ में होंगे विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी
By: Rajesh Bhagtani Sat, 13 Jan 2024 10:55:49
क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का जलवा क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर देखने को मिलेगा। ये दोनों सितारे कर्नाटक के चिककबल्लापुर जिले में 18 जनवरी (गुरुवार) को मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में आयोजित होने वाले 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में भाग लेंगे। एक टीम का नेतृत्व सचिन तेंदुलकर करेंगे, वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व युवराज सिंह करने वाले हैं।
ये स्टार प्लेयर्स भी लेंगे भाग
यह फ्रेंडली क्रिकेट मैच 'श्री मधुसूदन साई वैश्विक लोकोपकारी सेवा अभियान' के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मुकाबले से पहले संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में सात देशों के अनेक रिकार्ड होल्डर खिलाड़ी जैसे- हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन, इरफान पठान, चमिंडा वास, तेज गेंदबाज आरपी सिंह, मोंटी पनेसर, डैनी मॉरिसन, वेंकटेश प्रसाद भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार उपलब्धियों से देश का नाम रोशन किया था।
पांच पंखुड़ियों के आकार वाले साई कृष्णन स्टेडियम की कुल क्षमता 3,500 दर्शकों की है। इनके दीर्घाओं के बीच में स्थित मंच खिलाड़ियों के सबसे पहले दल का स्वागत करेगा, जो क्रिकेट के माध्यम से एकजुट होकर 'वसुधैव कुटुम्बकम' के प्रति अपना समर्थन प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे। मैच की खास बात ये भी रहेगी कि इसमें 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कुछ चुनिंदा खिलाड़ी बतौर दर्शक मौजूद रहेंगे।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाने वाले पू्र्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस मैच को लेकर कहा, 'क्रिकेट एक खेल से अधिक एक शक्तिशाली मंच है जो जीवन के हर क्षेत्र के लोगों को एकजुट करता है। खेल लोगों को एकजुट करने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव निर्मित करने की क्षमता रखता है, जिसका मैं इन वर्षों में साक्षी रहा हूं। इस अनूठे मैत्री मैच का लक्ष्य अभावग्रस्त मनुष्यों के जीवन में आने वाली गम्भीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना है।