S.A. V/s India : अनुभवी गेंदबाज की नजरअंदाजी से नाराज आरपी सिंह, भुवनेश्वर कुमार को लेकर कही ये बात
By: Rajesh Bhagtani Fri, 01 Dec 2023 6:31:47
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। व्हाइट बॉल सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वनडे में केएल राहुल टीम की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे, तो टी-20 में कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
टीम में कई युवा प्लेयर्स को मौका देकर सेलेक्टर्स ने हर किसी को चौंकाया है। हालांकि, वनडे और टी-20 स्क्वॉड में भुवनेश्वर कुमार का नाम ना देखकर पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह काफी हैरान हैं।
अनुभवी गेंदबाज के बाहर होने से आरपी सिंह हैरान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान होते ही आरपी सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर भुवनेश्वर कुमार का टीम में नाम ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं काफी हैरान हूं कि भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका दौरे के किसी भी व्हाइट बॉल स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उनको मैंने इस सीजन गेंदबाजी करते हुए काफी नजदीक से देखा है और वह काफी अच्छी सेप और लय में नजर आए हैं।"
Am really surprised that @BhuviOfficial is not part of any of the white ball squads for South Africa tour . I have seen him closely this season and he looked in great shape and spirit.
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) November 30, 2023
#INDvsSA #rpswing
विजय हजारे में कमाल कर रहे भुवी
घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं। भुवी ने टूर्नामेंट में अब तक खेले तीन मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवनेश्वर बेहतरीन लय में नजर आए हैं और उन्होंने सटीक लाइन एंड लेंथ पर गेंदबाजी की है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भुवी ने 7 मैचों में कुल 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में भुवी का इकॉनमी सिर्फ 5.84 का रहा था।
2022 में खेला था आखिरी वनडे
भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से अपना आखिरी वनडे मुकाबला जनवरी 2022 में खेला था। वहीं, लास्ट टी-20 इंटरनेशनल मैच भुवी ने नवंबर 2022 में खेला था। यानी भुवनेश्वर भारतीय टीम से दो साल से बाहर चल रहे हैं। भुवी वनडे में खेले 121 मैचों में 141 और टी-20 में 87 मैचों में 90 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भुवनेश्वर टी-20 क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कानरामा दो बार कर चुके हैं।