विश्व कप 2023 के बाद रोहित की पहली प्रेस कांफ्रेंस, टी-20 विश्व कप खेलने के दिए संकेत
By: Rajesh Bhagtani Mon, 25 Dec 2023 10:37:44
रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए मौजूद हैं। 26 दिसंबर (कल) से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर संकेत दिए हैं। इससे पहले आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया जा रहा था कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे सामने जो भी है, मैं उसे खेलने के लिए देख रहा हूं। रोहित शर्मा की इस बात से ये कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि वो 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलते है या नहीं।
भारतीय कप्तान ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल को लेकर कहा कि उन्हें केएल राहुल पर भरोसा है। वो नंबर चार और पांच पर अच्छी बैटिंग करते हैं। टेस्ट में वो विकेटकीपिंग कर सकते हैं। मुझे पता है कि वो कितने वक़्त तक ऐसा कर सकते हैं।
रोहित शर्मा ने टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि बीते 5 से 7 सालों में भारतीय पेसर ने विदेशी सरज़मीं पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हम शमी को मिस करेंगे। युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे। हालांकि ये आसान नहीं होगा।
Preps in full swing for the Boxing Day Test 🙌#TeamIndia sharpen their fielding skills ahead of the first #SAvIND Test tomorrow in Centurion 👌👌 pic.twitter.com/SftEN2kDED
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023
तीसरे गेंदबाज़ को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह और सिराज हमारे पास हैं। अब देखना ये होगा कि हमें स्विंग या सीम, किस तरह का गेंदबाज़ चाहिए होगा, इस बात का फैसला हम पिच देखकर करेंगे।
टीम में मौजूद खिलाड़ियों के टेस्ट खेलने को लेकर हिटमैन ने कहा कि खिलाड़ी टेस्ट खेलना चाहते हैं, मैंने सभी की आंखों में पैशन देखा है। टेस्ट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है, मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट खेलें। टेस्ट खेलने से खिलाड़ियों की स्किल पता लगती है।