रोहित ने पूरे किए वनडे करियर के 10,000 रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, विराट हैं सबसे आगे

By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Sept 2023 4:43:40

रोहित ने पूरे किए वनडे करियर के 10,000 रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, विराट हैं सबसे आगे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वनडे करियर के 10000 रन पूरे कर लिए। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने 241वीं पारी में हासिल की और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि भारत की तरफ से सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी विराट कोहली के नाम पर दर्ज है।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा भारत की तरफ से साथ ही साथ वर्ल्ड क्रिकेट में भी सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जो पहले दूसरे नंबर पर थे। रोहित शर्मा ने वनडे की 241वीं पारी में में अपने 10000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने यह कमाल 259 पारियों में किया था। विराट कोहली भारत की तरफ से साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 205 पारियों में हासिल की थी।

भारत की तरफ से सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज


205 पारी – विराट कोहली

241 पारी – रोहित शर्मा

259 पारी – सचिन तेंदुलकर

263 पारी – सौरव गांगुली

266 पारी – रिकी पोंटिंग

272 इंग्स – जैक कैलिस

273 पारी – एमएस धोनी

रोहित भारत की तरफ से 10000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा भारत की तरफ से 10000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा से पहले सचिन, कोहली, गांगुली, द्रविड़ और धोनी यह कमाल कर चुके हैं। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा छठे नंबर पर हैं।

भारत की तरफ से वनडे में 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

18426 रन – सचिन तेंदुलकर

13024 रन – विराट कोहली

11363 रन – सौरव गांगुली

10889 रन – राहुल द्रविड़

10773 रन – एमएस धोनी

10001 रन – रोहित शर्मा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com