चोपड़ा ने साधा अंग्रेजों पर निशाना, इन्होंने खोला राहुल की फॉर्म का राज, गॉवर ने शमी-बुमराह के लिए कहा…

By: RajeshM Sat, 21 Aug 2021 11:40:40

चोपड़ा ने साधा अंग्रेजों पर निशाना, इन्होंने खोला राहुल की फॉर्म का राज, गॉवर ने शमी-बुमराह के लिए कहा…

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। नॉटिंघम में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट भारत 151 रन से जीतने में सफल रहा। अब तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। जहां भारत को इस बेहतरीन खेल के लिए पूरी दुनिया में वाहवाही मिल रही है, वहीं अपने ही घर में खेल रहे इंग्लैंड के प्रदर्शन से हर कोई हैरान है।

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी अंग्रेज टीम पर जमकर निशाना साधा है। चोपड़ा ने कहा है कि इस इंग्लिश टीम में क्वालिटी का अभाव है, खास तौर पर बल्लेबाजी विभाग में। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि जो रूट के अलावा बाकी बल्लेबाज सिर्फ टीम में जगह भर रहे हैं। वैसे तो कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन इंग्लैंड का जोर संख्या पर है न कि क्वालिटी पर। बल्लेबाजी विभाग में इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए हैं।


राहुल ने सीरीज से पहले 40-50 दिन की थी खास तैयारी : श्रीधर

दाएं हाथ के भारतीय ओपनर लोकेश राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में अर्धशतक और लॉर्ड्स में शतक जमाया। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के चोटिल होने से राहुल को मौका मिला, जिसे उन्होंने भुनाने में कोई चूक नहीं की। राहुल ने हालांकि ऐसा प्रदर्शन करने के लिए पिछले दो महीने में जमकर तैयारी की थी। इस बीच, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर राहुल की सफलता का राज खोला।

श्रीधर का कहना है कि सीरीज से पहले 40-50 दिनों तक की गई तैयारी की वजह से राहुल बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं। राहुल चौथे ऐसे ओपनर थे जो इस सीरीज में शामिल थे, लेकिन उनकी तैयारी अलग थी। मैंने राहुल को बहुत थ्रो डाउन खिलाया है। किस तरह खेलना है और बल्ले का एंगल किस तरह रखना है, उन्होंने हर चीज का विश्लेषण किया है। वर्ष 2018 में भी उन्होंने द ओवल में 100 रन बनाए थे।


‘शमी-बुमराह की पारी की कल्पना तो उनके माता-पिता ने भी नहीं की होगी’

भारत के फ्रंटलाइन बॉलर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत की जीत की इबारत लिखी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने अब इन दोनों के लिए बड़ा बयान दिया है। गॉवर ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि जैसी पारी शमी-बुमराह ने खेली इसकी कल्पना तो उनके माता-पिता ने भी नहीं की होगी। पूरी दुनिया पागल हो गई जैसे। पूरी दुनिया के सभी लोग एकदम से पागल हो गए जब शमी और बुमराह ने पांचवें दिन 89 रन की साझेदारी कर डाली। किसी ने भी नहीं सोचा था, यहां तक कि उन दोनों के माता-पिता ने भी ऐसी कल्पना नहीं की होगी। शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की। इस दौरान शमी ने अर्धशतक भी जमाया।

ये भी पढ़े :

# ब्लैक क्रॉप-टॉप में दिखा निया शर्मा का ग्लैमरस अंदाज, फोटोज देख फैन्स ने कहा - 'हॉटनेस ओवरलोडेड'

# दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ITO के पास ट्रैफिक थमा, आजाद मार्केट अंडरपास बंद

# रक्षाबंधन पर भाई का मुंह मीठा करने के लिए घर पर ही आसानी से बनाए काजू कतली #Recipe

# वास्तु के अनुसार दें बहन को रक्षाबंधन का तोहफा, होगा खुशियों का आगमन

# रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय जरूर पढ़े यह विशेष मंत्र, रखता हैं आध्यात्मिक महत्व

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com