धोनी ने बताया कब लेंगे IPL से संन्यास! रोहित के T20 में 400 छक्के पूरे, संगकारा ने कहा...

By: Rajesh Mathur Wed, 06 Oct 2021 12:06:14

धोनी ने बताया कब लेंगे IPL से संन्यास! रोहित के T20 में 400 छक्के पूरे, संगकारा ने कहा...

भारत के दिग्गज विकेटकीपर, बल्लेबाज व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल-14 के प्लेऑफ (अंतिम 4) में जगह बना चुकी है। यूएई में खेले जा रहे लीग के दूसरे फेज में धोनी की असरदार कप्तानी और विकेटकीपिंग तो दिख रही है, लेकिन वे बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच धोनी ने मंगलवार को इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में अपने करियर पर ब्रेक लगाने को लेकर एक बड़ा संकेत दिया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह चुके धोनी शायद आईपीएल से भी जल्द ही किनारा कर सकते हैं। धोनी ने कहा कि जब आप सभी लोग मुझे देखने आएंगे तभी मेरा फेयरवेल होगा, ताकि फैंस मुझे विदाई दे सके। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपना आईपीएल का आखिरी मुकाबला फैंस के बीच चेन्नई में खेलूं। इस बयान का मतलब है कि धोनी कम से कम अगला आईपीएल भी खेलेंगे क्योंकि मौजूदा टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में खेला जा रहा है।

सोशल मीडिया पर और भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। धोनी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही चेन्नई के कप्तान रहे हैं। हालांकि टीम पर दो साल के लिए बैन लगने पर वे नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। धोनी ने 2014 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद 15 अगस्त 2020 को वनडे व टी20 को भी बाय-बाय कह दिया था। धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ष 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था।


ms dhoni,rohit sharma,kumar sangakkara,ipl-14,indian premier league,mumbai indians,chennai,sports news in hindi ,एमएस धोनी, रोहित शर्मा, कुमार संगकारा, आईपीएल-14, इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, हिन्दी में खेल समाचार

रोहित से पहले ये बल्लेबाज हासिल कर चुके हैं उपलब्धि

दाएं हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऑफ स्पिनर श्रेयस गोपाल की गेंद पर छक्का जड़ यह आंकड़ा छुआ। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। वे 1042 छक्के लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर इंडीज के ही किरोन पोलार्ड (758) और तीसरे पर आंद्रे रसैल (510) हैं।

टी20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्के उड़ाने वाले अन्य क्रिकेटर्स ब्रेंडन मैकुलम (485), शेन वाटसन (467) और एबी डिविलियर्स (434) हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 147 छक्के न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने लगाए हैं। रोहित (111 मैच में 133 छक्के) दूसरे नंबर पर हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 212 मैच में 227 छक्के जड़े हैं। उनसे आगे गेल (357) और डिविलियर्स (249) हैं।


ms dhoni,rohit sharma,kumar sangakkara,ipl-14,indian premier league,mumbai indians,chennai,sports news in hindi ,एमएस धोनी, रोहित शर्मा, कुमार संगकारा, आईपीएल-14, इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, हिन्दी में खेल समाचार

पिच या टॉस की तुलना में हमारी ज्यादा गलती थी : संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार के लिए अपनी टीम को दोषी ठहराया। संगकारा ने कहा कि हम शारजाह में नहीं खेले थे और अन्य मैच को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि विकेट थोड़ा बेहतर है और संभवत: इसमें थोड़ी तेजी है। लेकिन जब आपको केवल 90 रन का बचाव करना होता है तो यह मुश्किल होता है। यह तभी संभव है जबकि आप पावरप्ले में बहुत कम रन देकर कुछ विकेट हासिल करते हो। हमारे लिए वह महत्वपूर्ण पल था जब हमने पावरप्ले में 41 रन बनाए थे।

हमारी योजना 13 से 14 ओवर तक इसी गति से रन बनाने की थी। हमारे पास सात विकेट बचे थे और हम एक या दो गेंदबाजों को निशाना बनाकर 15वें ओवर के बाद के लिए मंच तैयार कर सकते थे। दुर्भाग्य से हम परिस्थितियों के अनुरूप नहीं खेल पाए और मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमने लगातार विकेट गंवाए इसलिए किसी भी चरण में हम हावी होकर नहीं खेल पाए। इसलिए गलती पिच या टॉस की तुलना में हमारी अधिक थी।

ये भी पढ़े :

# प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- हिंदुस्तान के किसानों पर कुछ समय से लगातार हो रहा आक्रमण, धारा 144 के बीच पीड़ितों से मिलने लखीमपुर खीरी जाऊंगा

# IPL-14 : जानें-MI vs. RR मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा, संजू सैमसन और नाथन कुल्टर नाइल

# चमत्कार! बंद पड़ चुका दिल, 3 साल बाद फिर धड़कने लगा, जानें पूरा मामला

# यहां सीधे इंटरव्यू से मिल रही नौकरी, इस महीने की 13 तारीख तक कर सकते है आवेदन

# 8वीं पास के लिए निकली आंगनबाडी में नौकरियां, आवेदन कर उठाए मौके का फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com