आईपीएल मैचों में प्रशंसकों की ओर से कभी कभी ऐसी घटनाएँ सामने आती हैं, जिन्हें देखने के बाद सिर शर्म से झुक जाता है। ऐसे ही एक घटना 8 अप्रैल को खेले गए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच से सामने आई है, जिसे देखने के बाद हमें अपना सर पकड़ना पड़ गया है।
दरअसल 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का 22 वां मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। उस मैच को देखने पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में आई हुई थीं। उनकी टीम ने उस मैच को 18 रन से जीत लिया था।
टी-शर्ट के लिए लड़ाई
उसी खुशी में उन्होंने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए एक टी-शर्ट प्रशंसकों की ओर फेंक दी, जिसको लेने के लिए वे आपस में ही भिड़ गए। अब इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर यूजर्स इंडिया की बेरोजगारी पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बेरोजगारी पीक पर है।
पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया
मैच की बात करे तो उस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें प्रियांश आर्या के 103 रन और शशांक सिंह के 52 रन सबसे अहम थे। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से उन्हें ये मैच 18 रनों से हारना पड़ा।
Kalesh b/w Crowd over Preity Zinta's T-shirt pic.twitter.com/lDU84AtRmb
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 11, 2025