BBL खिताब जितने के बाद पर्थ स्‍कॉचर्स ने मंनाया खौफनाक जश्‍न, झाय रिचर्डसन हुए चोटिल, खून से लथपथ हुआ चेहरा; VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Sat, 29 Jan 2022 12:44:49

 BBL खिताब जितने के बाद पर्थ स्‍कॉचर्स ने मंनाया खौफनाक जश्‍न, झाय रिचर्डसन हुए चोटिल, खून से लथपथ हुआ चेहरा; VIDEO

पर्थ स्‍कॉचर्स ने बिग बैश लीग 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। पर्थ स्‍कॉचर्स ने फाइनल में सिडनी सिक्‍सर्स को 79 रन से हरा दिया। पर्थ स्‍कॉचर्स ने जीत के बाद बुरी तरह से जश्‍न मनाया। उनका जश्‍न इतना खतरनाक साबित हुआ कि इस दौरान झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए और उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया। जश्‍न के दौरान रिचर्डसन के नाक पर कंधे से ही चोट लगी। जिससे उनके नाक से खून बहने लगा।
रिचर्डसन की चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे वह दर्दनाक चोट के बावजूद मुस्‍कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स ने कप्तान एश्टन टर्नर और लॉरी एवान्स की शानदार पारियों की बदौलत सिक्सर्स के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा। सिक्सर्स की टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ही सिमट गई। पर्थ स्कॉचर्स सबसे ज्यादा बीबीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।

पर्थ के लिए 76 रनों की पारी खेलने वाले लॉरी एवान्स को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। रिचर्डसन ने 2 विकेट लिए थे। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 2019-20 और 2020-21 में बीबीएल का खिताब जीता था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com