T20WC की तैयारियों के लिए इंग्लैण्ड पहुँची पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका
By: Rajesh Bhagtani Wed, 29 May 2024 6:41:38
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैण्ड के साथ 4 टी20 मैचों की एक सीरीज T20WC से पहले खेल रही है। इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य T20WC से पहले की तैयारियाँ थी, लेकिन इन तैयारियों में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। उसे यह झटका इंग्लैण्ड ने नहीं अपितु वहाँ के मौसम ने दिया है, जहाँ बारिश के कारण उसके दो मैच रद्द हो गए। अब 30 मई को वह इंग्लैण्ड के साथ अपना आखिरी मैच खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी इंग्लैंड में कर रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एक हफ्ते के भीतर दूसरा झटका लगा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 28 मई को टी20 मैच खेला जाना था, जिस पर बारिश की मार पड़ गई। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 22 मई का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। 25 मई के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 23 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस तरह बड़े अरमानों के साथ टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने पहुंची पाकिस्तान टीम को झटका लगा है।
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के सिलसिले में पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड पहुंची। आयरलैंड ने पहले ही टी20 मैच में हराकर पाकिस्तान की कमजोरी सामने ला दी। हालांकि, पाकिस्तान आयरलैंड के खिलाफ अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही। लेकिन इस दौरे को टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं माना गया।
आयरलैंड के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची। इंग्लैंड के खिलाफ उसके तीन में से दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड ने 23 रन से जीता। अब दोनों टीमों के बीच 30 मई को चौथा टी20 मैच खेला जाना है। पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों का ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी मैच होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।