लगातार तीसरे T20 में पाकिस्तान को मिली न्यूजीलैंड से मात, 3-0 से हुई पीछे

By: Rajesh Bhagtani Wed, 17 Jan 2024 4:09:51

लगातार तीसरे T20 में पाकिस्तान को मिली न्यूजीलैंड से मात, 3-0 से हुई पीछे

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को डुनेडिन में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 45 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है। इस हार के साथ ही वह सीरीज भी गंवा चुका है। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 137 रनों की पारी खेली। वहीं टिम साउदी ने 2 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया।

पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत लिया था। अब तीसरा मैच 45 रनों से जीता है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 19 जनवरी खेला जाएगा। इसके बाद पांचवां और आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बनाए। इस दौरान फिन एलन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए। एलन की इस पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। सेईफर्ट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए। हालांकि वे सबसे ज्यादा महंगे भी साबित हुए। रउफ ने 4 ओवरों में 60 रन लुटा दिए।

न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन ही बना सकी। उसके लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। बाबर नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। बाबर की इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। नवाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com