नांद्रे बर्गर ने इस भारतीय को पीछे छोड़ते हुए बनाया विश्व रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Dec 2023 10:48:49

नांद्रे बर्गर ने इस भारतीय को पीछे छोड़ते हुए बनाया विश्व रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी को तहस- नहस करने में लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर का अहम रोल रहा। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इस तेज गेंदबाज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर हर कोई हैरान है। दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए पीटर इनग्राम के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने महज 13 दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इटरनेशनल डेब्यू किया है। इस मामले में उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय खिलाड़ी मुकेश कुमार ने ये कमाल 15 दिन में किया था। नांद्रे बर्गर ने भारत के खिलाफ ही सबसे पहले टी20, फिर वनडे और अब टेस्ट में डेब्यू किया है।

नांद्रे बर्गर अब न्यूजीलैंड के पीटर इनग्राम के साथ इस मामले में नंबर वन बन गए हैं। इनग्राम ने भी महज 13 दिन में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया और कम से कम एक मैच खेला। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी मुकेश कुमार भी हैं, जिन्होंने 15 दिन में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। मुकेश कुमार भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं।

28 साल के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 को जोहासंबर्ग में करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। भारत के खिलाफ टी20 में बर्गर ने 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी। वह साउथ अफ्रीका की नई पेस सनसनी के रूप में उभर रहे हैं।

इसके बाद 17 दिसंबर को बर्गर ने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। 26 दिसंबर को बर्गर ने टीम इंडिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे के जरिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। बर्गर से पहले सबसे कम दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पीटर इंग्राम के नाम था। पीटर ने 13 दिन के भीतर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में पदार्पण किया था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड ज्वॉइंट रूप से बर्गर और इंग्राम के नाम हो गया है।

मुकेश कुमार ने 15 दिन के भीतर किए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम दिन में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बर्गर और इंग्राम के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम आता है जिन्होंने इसी साल 15 दिन में तीनों फॉर्मेट में पदार्पण किया। मुकेश ने इस साल यानी 2023 में 20 जुलाई से 3 अगस्त के भीतर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कदम रखा। इंग्राम ने 3 से 15 फरवरी 2010 के बीच तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेला था।

नांद्रे बर्गर का क्रिकेट करियर

साउथ अफ्रीका के क्रूगेर्सड्रॉप शहर में 1995 में जन्मे नांद्रे बर्गर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार हैं। उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में अपने नाम 122 विकेट किए हैं वहीं लिस्ट ए के 42 मैचों में बर्गर ने 63 शिकार किए हैं। 44 टी20 मैचों में बर्गर के नाम 52 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बर्गर की इकोनोमी 3.04 रही है जिसमें उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 4 विकेट चटकाए हैं। नांद्रे बर्गर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है। बर्गर आगामी आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से छाप छोड़ सकते हैं।

जानें किसने कब और कितने दिन में बनाया रिकॉर्ड

भारत के मुकेश कुमार ने 20 जुलाई से 3 अगस्त 2023 के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं, बर्गर ने अब 14 से 26 दिसंबर 2023 तक तो इनग्राम ने 3 से 15 फरवरी 2010 में सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी जिम्बाब्वे के डियोन मेयर्स ने 16 दिन में ये कमाल किया था।

सबसे कम दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू

13 दिन - नांद्रे बर्गर

13 दिन - पीटर इनग्राम

15 दिन - मुकेश कुमार

16 दिन - डियोन मेयर्स

16 दिन - ऐजाज चीमा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com