विराट कोहली के साथ हैं मोहिंदर अमरनाथ, कहा-उनमें दिखती है इन दो खिलाड़ियों की झलक

By: Rajesh Mathur Sat, 26 June 2021 12:19:21

विराट कोहली के साथ हैं मोहिंदर अमरनाथ, कहा-उनमें दिखती है इन दो खिलाड़ियों की झलक

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और दूसरी पारी में कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की बल्लेबाजी ने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल जीत से वंचित कर दिया। हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए। हालांकि उन्हें कई दिग्गजों और पूर्व क्रिकेटर्स का समर्थन भी मिल रहा है।

उनका साथ देने वालों में पूर्व ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहिंदर अमरनाथ का नाम भी जुड़ गया है। अमरनाथ का मानना है कि कोहली ने शानदार काम किया है और टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे नेतृत्व करते रहें।

अमरनाथ ने कहा कि वे कोहली में वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को देखते हैं। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ बहुत अच्छे कप्तान भी हैं।


हमें भावुक नहीं होना चाहिए : अमरनाथ

हमें भावुक नहीं होना चाहिए, हमें बहुत सी उम्मीदें होती हैं और जब हमारी उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं तो हम किसी ऐसी चीज की तलाश करने लगते हैं जिस पर हम दोष लगा सकें। निश्चित रूप से कोहली शानदार काम कर रहे हैं और उनके जैसा खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार आता है। क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा और जब इतनी सुविधाएं होंगी और आप पूरे साल खेलते हैं तो जाहिर तौर पर आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। कोहली में, मैं रिचर्ड्स और पोंटिंग दोनों को देखता हूं ताकि आप अंदाजा लगा सकें कि विराट कितने अच्छे बल्लेबाज हैं।


‘परिस्थितियों के अभ्यस्त होने के लिए अभ्यास मैच जरूरी’

और अनुभव के साथ, उनके प्रदर्शन में सुधार हो रहा है और उनके लिए कप्तान के रूप में बने रहना महत्वपूर्ण है। मोहिंदर ने कहा कि टीम संतुलित है, लेकिन आपको परिस्थितियों के अभ्यस्त होने के लिए अभ्यास मैचों की आवश्यकता है। इसलिए मुझे लगता है कि शायद उनके पास डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए समय नहीं था, लेकिन न्यूजीलैंड को बधाई कि वे असली विजेता हैं।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र : गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित

# बरेलीः बिना मास्क के बैंक जाना भारी पड़ा शख्स को, सुरक्षाकर्मी ने मार दी गोली

# भारत में नहीं इन दो देशों में खेला जाएगा T20 विश्व कप! अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजन

# khatron ke khiladi 11: डर के मारे श्वेता तिवारी का हुआ बुरा हाल, रोहित शेट्टी से कहा- 'सर नहीं कर सकती मैं'

# सचिन तेंदुलकर हुए इस खिलाड़ी की प्रतिभा के कायल, बताया भविष्य का स्टार ऑलराउंडर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com