माइकल वॉन ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा - प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
By: Rajesh Bhagtani Sat, 18 Nov 2023 9:27:51
2023 विश्व कप के फाइनल में भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। टूर्नामेंट में भारत की सफलता के पीछे एक बड़ा कारण पावरप्ले में कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी रही है। रोहित ने पहली गेंद से ही आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश की है, जिससे टीम को धमाकेदार शुरुआत मिल रही है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय कप्तान की आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ की। कोहली ने 10 मैच की 10 पारी में 711 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने 10 मैच की 10 पारियों में 526 रन बनाए हैं।
रोहित मेरे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
वॉन ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, मैं कहूंगा कि वह मेरे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होंगे… मेरा मानना है कि रोहित के बिना यह सब नहीं होता। भारत इतना बेहतर नहीं दिखता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले, रोहित ने 10 मैचों में 124.15 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। कप्तानी की बागडोर संभालने के बाद से भारतीय कप्तान टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मौजूदा विश्व कप में रोहित अन्य बल्लेबाजों के लिए उदाहरण बनकर सामने आए हैं।
रोहित ने आक्रामक क्रिकेट खेलने पर क्या कहा था?
रोहित ने
अपने आक्रामक रवैये को लेकर इस साल की शुरुआत में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे
सीरीज के दौरान कहा था, “हम कुछ खराब शॉट्स के आधार पर नतीजे पर नहीं
पहुंचेंगे। इन सभी खिलाड़ियों में बहुत क्षमता है, वे जब चाहें शॉट खेल
सकते हैं और हम उन्हें वहां जाने और अक्सर ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित
करते रहना चाहते हैं।”
कोहली और अय्यर पर क्या बोले माइकल वॉन
न्यूजीलैंड
के खिलाफ सेमीफाइनल में 50वां वनडे शतक लगाकर इतिहास रचने वाले विराट
कोहली को लेकर वॉन ने कहा, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और 50 वनडे शतक
बनाना असाधारण है। श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था।
उन्होंने कहा, अय्यर एक शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।