लखनऊ सुपर जाएंट्स ने IPL 2024 के बीच में बदली जर्सी, मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए पहनी मरून एंड ग्रीन जर्सी

By: Rajesh Bhagtani Sun, 14 Apr 2024 6:20:11

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने IPL 2024 के बीच में बदली जर्सी, मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए पहनी मरून एंड ग्रीन जर्सी

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम अपनी पारंपरिक ब्लू जर्सी में नजर नहीं आई। कप्तान केएल राहुल जब मरून एंड ग्रीन जर्सी में नजर आए तो हर किसी के मन में एक सवाल उठा होगा कि आईपीएल 2024 के बीच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जर्सी को क्यों बदल दिया गया?

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। हालांकि, उस सीजन में टीम ने एक्वा कलर की जर्सी में नजर आई थी, लेकिन अगले ही सीजन में टीम ब्लू कलर की जर्सी में नजर आई, लेकिन एक मैच में वही मरून एंड ग्रीन कलर की जर्सी में टीम दिखी। ऐसा ही इस सीजन भी हुआ, जब केकेआर के खिलाफ एलएसजी की टीम नई जर्सी में नजर आई। अब इसके पीछे का कारण आप जान लीजिए।

इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व आरपीएसजी ग्रुप के पास है, जो मोहन बागान एथलेटिक क्लब का भी मालिक है। 2023 में अधिग्रहण के बाद से अपना नाम बदलकर मोहन बागान सुपर जाएंट्स कर लिया है। आरपीएसजी की आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स भी थी, जो दो सीजन टूर्नामेंट खेली। वर्तमान में SA20 टीम डरबन की सुपर जाएंट्स भी, लेकिन मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए एलएसजी मरून एंड ग्रीन जर्सी पहनती है।


1889 में स्थापित मोहन बागान भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है। यह क्लब अक्सर कोलकाता में क्रिकेट को सपोर्ट करता है और चूंकि अब इस पर मालिकाना हक आरपीएसजी ग्रुप है तो टीम को समर्थन मिलना था। यही वजह है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स इस जर्सी में नजर आई। एलएसजी ही नहीं, बल्कि आईपीएल की कई और टीमें भी सीजन में एक-एक बार अलग-अलग तरह की जर्सी में नजर आती हैं।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com