भारत वि. इंग्लैंड : इस मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले जो रूट, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

By: Rajesh Mathur Sun, 15 Aug 2021 12:02:27

भारत वि. इंग्लैंड : इस मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले जो रूट, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कमाल की पारी खेली। खेल के तीसरे दिन शनिवार को पूरे वक्त रूट क्रीज पर डटे रहे, कोई भी भारतीय गेंदबाज उन्हें हिला नहीं सका। रूट 180 पर नाबाद रहे और टेस्ट में यह उनका 22वां शतक है। इस दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए और इसी के साथ वे दिग्गज सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। रूट ने 113 रन बनाते ही 9000 रन का आंकड़ा छू लिया। रूट 9 हजार रन तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

रूट 30 साल 227 दिन की उम्र में इस मुकाम तक पहुंचे। सचिन ने 9 हजार रन 30 साल 253 दिन की उम्र में पूरे किए थे। इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक पहले नंबर पर हैं। कुक ने जब 9000 रन पूरे किए थे तो वे 30 साल 159 दिन के थे। रूट 321 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 180 रन पर नाबाद लौटे। उनका यह भारत के खिलाफ 7वां और लॉर्ड्स में चौथा शतक है। रूट ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में 64 और 109 रन की पारी खेली थी।


एक कैलेंडर ईयर में चौथी बार पार किया 150 रन का आंकड़ा

जो रूट ने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में चौथी बार 150 रन से ऊपर की पारी खेली। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 दिग्गजों ने ऐसा किया है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी नाम दर्ज है। साल 2016 में उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में चार बार ऐसा किया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (2014), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (2012), श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (2007), पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज माइकल ट्रेस्कोथिक (2005), वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (2005), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर (2004), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (2003) और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने भी एक कैलेंडर ईयर में चार बार 150 का स्कोर पार किया।


इंटरनेशनल क्रिकेट में रूट के 16000 रन पूरे

रूट ने इस शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वे इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं। बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में रूट संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने छठी बार ऐसा किया है, उनके अलावा रिकी पोंटिंग, रोबर्ट सिम्पसन और स्टीव वॉ ने बतौर कप्तान टेस्ट में 6 बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रूट ने टेस्ट में 1000 चौके पूरे कर लिए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा एलिस्टर कुक, एलक स्टीवर्ट और ग्राहम गूच ने किया था। रूट पटौदी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा।

ये भी पढ़े :

# 75th Independence Day: लाल किले से ओलिंपिक मेडल जीतने वालों का PM मोदी ने ताली बजाकर किया स्वागत, कहा - 'खिलाड़ियों ने दिल ही नहीं जीता, युवा पीढी को प्रेरित करने का काम भी किया'

# स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाए ट्राई कलर ढोकला, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार को तिरंगा कुल्फी के साथ करें सेलिब्रेट #Recipe

# 75th Independence Day: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने देशवासियों को दिया नया मंत्र - 'सबका साथ-सबका विकास और अब सबका प्रयास'

# 75th Independence Day: स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को पीएम मोदी ने किया याद, कहा - देश सभी का ऋणी है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com