World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में कोहली की सबसे बड़ी पारी, तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

By: Rajesh Bhagtani Sun, 08 Oct 2023 10:24:55

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में कोहली की सबसे बड़ी पारी, तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

चेन्नई। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग में तब शानदार पारी खेली जब भारतीय टीम ने सिर्फ 2 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में भारत को जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला था, लेकिन रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए।

भारतीय टीम और फैंस सभी सदमे में थे, लेकिन सबसे यकीन था कि अभी कोहली क्रीज पर हैं और उन्होंने पूरे देश की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया और बेहद खराब स्थिति में टीम के लिए बेहतरीन 85 रन की पारी खेली। हालांकि वह अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन केएल राहुल के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर ला दिया। इस साझेदारी के दम पर इन दोनों बल्लेबाजों ने एबी डिविलिर्स और ग्रीम स्मिथ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में यह कंगारू टीम के खिलाफ कोहली की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही। इस मैच में केएल राहुल ने 115 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए और छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी।

वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर

107 रन- बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2015

100* रन- बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011

85 रन- बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023
विराट ने केएल के साथ मिलकर तोड़ा एबी और स्मिथ का रिकॉर्ड

इस मैच में विराट कोहली ने 114 गेंदों पर 85 रन 6 चौकों की मदद से बनाए और केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस साझेदारी के दम पर एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2007 में कंगारू टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में 160 रन की साझेदारी थी, लेकिन अब यह दोनों तीसरे नंबर पर खिसक गए और कोहली और राहुल दूसरे नंबर पर आ गए। वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में अब कोहली और राहुल दूसरे नंबर पर आ गए।

कोहली ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में यह 113वां मौका था जब विराट कोहली ने किसी मैच में 50 प्लस की पारी खेली। उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 112 बार ऐसा किया था। अब कोहली इस मामले में संगकारा से आगे निकल गए हैं और वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले नॉन ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं।

वनडे में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज


113 – विराट कोहली

112 – के संगकारा

विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी

168 रन – जर्मेन/हैरिस (1996)

165 रन – कोहली/राहुल (2023)

160 रन – एबीडी/स्मिथ (2007)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com