विलियमसन नहीं खेलेंगे T20 सीरीज, IPL-14 में इसलिए बाहर रहे वार्नर, इन शहरों में होगा अगला T20 WC

By: Rajesh Mathur Tue, 16 Nov 2021 12:09:33

विलियमसन नहीं खेलेंगे T20 सीरीज, IPL-14 में इसलिए बाहर रहे वार्नर, इन शहरों में होगा अगला T20 WC

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। दो मैच की टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए विलियमसन ने यह फैसला किया है। विलियमसन की जगह दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी कीवी टीम की कमान संभालेंगे। विलियमसन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 85 रन की तगड़ी पारी खेली थी। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है। न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम सोमवार शाम को जयपुर पहुंच चुकी है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक बयान में कहा कि टिम साउदी कप्तानी करेंगे। ऑलराउंडर काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और स्पिनर मिशेल सेंटनर दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। लॉकी फर्ग्यूसन के फिट होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर, दूसरा 19 को रांची और तीसरा 21 को कोलकाता में होगा। पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर तथा दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।


kane williamson,david warner,t20 world cup,australia,t20 series,ipl-14,sports news in hindi ,केन विलियमसन, डेविड वार्नर, टी20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया, टी20 सीरीज, आईपीएल-14, हिन्दी में खेल समाचार

सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच हैडिन ने बताया कारण

सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने खुलासा किया है कि आईपीएल-14 के दौरान डेविड वार्नर को बाहर करने का फैसला क्रिकेट से संबंधित नहीं था। हैडिन ने ग्रेड क्रिकेटर्स पॉडकास्ट में कहा कि मैं आपको बताता हूं कि यह क्रिकेट का फैसला नहीं था कि वार्नर हैदराबाद के लिए नहीं खेल रहे थे। मुझे लगता है कि आपको वार्नर के साथ एक चीज का एहसास होना चाहिए कि वे आउट ऑफ फॉर्म नहीं थे। वे मैच प्रैक्टिस से बाहर थे।

उनके पास एक लंबा ब्रेक था, वे बांग्लादेश या वेस्टइंडीज नहीं गए, लेकिन उनका वह समय वास्तव में अच्छे समय में बदल गया। वे गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे थे। परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर थीं, यहां तक कि कोचिंग स्टाफ भी। उल्लेखनीय है कि आइपीएल-14 के अधिकतर मुकाबलों में बाहर बैठे वार्नर ने टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 289 रन बनाए। फाइनल में 53 रन की पारी खेली।


kane williamson,david warner,t20 world cup,australia,t20 series,ipl-14,sports news in hindi ,केन विलियमसन, डेविड वार्नर, टी20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया, टी20 सीरीज, आईपीएल-14, हिन्दी में खेल समाचार

ऑस्ट्रेलिया में 2022 में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा टी20 विश्व कप

अभी-अभी 7वां टी20 विश्व कप खत्म हुआ है। दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंद पहली बार यह खिताब जीता। अगले साल ऑस्ट्रेलिया के पास एक और ट्रॉफी जीतने का मौका है क्योंकि 8वां टी20 विश्व कप वहीं पर खेला जाना है। इस बीच 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले विश्व कप के लिए सात मेजबान शहरों की घोषणा कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे जिनकी मेजबानी एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी करेंगे। माना जा रहा है कि जीलांग और होबार्ट में राउंड एक के मैच होंगे।

फाइनल मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) तथा सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और एडीलेड ओवल में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश व अफगानिस्तान सीधे सुपर-12 में पहुंच चुके हैं। यूएई में विश्व कप खेलने वाले नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले चरण में खेलना होगा। पहले चरण की चार अन्य टीमों का फैसला दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से होगा। पहला टूर्नामेंट फरवरी में ओमान में जबकि दूसरा जून–जुलाई में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े :

# पटना: घर में घुसे चोर की खूबसूरत महिला को देख नियत हुई खराब, पैसे छोड़ करने लगा जबरदस्ती

# 5 करोड़ की 2 घड़ी जब्त होने पर हार्दिक ने दी यह सफाई, विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर लगे यह आरोप

# सर्दियों की शुरुआत के साथ ही लें गाजर के हलवे का स्वाद #Recipe

# Pooja Hegde ने स्विमिंग पूल में उतरकर लगाई आग, प्रिया प्रकाश वारियर ने पिंक कलर के डीप नेक वाले ब्लाउज में..., फोटोज वायरल

# साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को, इन 4 राशियों के लोगों पर आ सकता हैं संकट

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com