ODI में 2000 रन व 200 विकेट लेने वाले जडेजा बने दूसरे खिलाड़ी, कपिल देव हैं नम्बर 1
By: Rajesh Bhagtani Fri, 15 Sept 2023 11:00:44
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आखिरी मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे वनडे में 200 विकेट के साथ 2 हज़ार रन बनाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।
बांग्लादेश की पारी के 35वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे कर लिए। वह इस मुकाम को छूने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा ने 182 वनडे की 175 पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले अनिल कुंबले ने 269 मैच में 337 विकेट, जवागल श्रीनाथ ने 229 मैच में 315 विकेट, अजीत अगरकर ने 191 मैच में 288 विकेट, जहीर खान ने 194 मैच में 282 विकेट, हरभजन सिंह ने 234 मैच में 269 विकेट और कपिल देव 225 मैच में 253 विकेट लिए हैं।
इतना ही नहीं वनडे में 2 हज़ार रन और 200 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय ऑलराउंडर हैं। उनसे पहले यह काम पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी कपिल देव कर चुके हैं। जडेजा के नाम वनडे क्रिकेट में बिना शतक जमाए 8वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
जडेजा ने 8 फरवरी, 2009 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था। वह 181 वनडे की 123 पारियों में अब तक 32.22 की औसत और 84.27 की स्ट्राइक रेट से 2,578 रन बनाए हैं। उन्होंने 67 टेस्ट की 128 पारियों में 275 विकेट झटके हैं और 98 पारियों में 2,804 रन बनाए हैं। वहीं 64 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही इस प्रारूप में उन्होंने 457 रन भी बनाए हैं।