IPL Auction : राजस्थान रॉयल्स के पास हैं सिर्फ 14.50 करोड़, कैसे खरीद पाएगी 8 खिलाड़ी

By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Dec 2023 5:00:40

IPL Auction : राजस्थान रॉयल्स के पास हैं सिर्फ 14.50 करोड़, कैसे खरीद पाएगी 8 खिलाड़ी

दिसम्बर 19 को दुबई में होने वाले IPL ऑक्शन में कुल मिलाकर 333 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, जिनमें से 214 भारतीय हैं। इन खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स अपने साथ जोड़ना चाहेगा, क्योंकि उसके पास 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है। हालांकि यह बहुत मुश्किल लग रहा है क्योंकि उसके पर्स में सिर्फ 14 करोड़ 50 लाख हैं।

आईपीएल के अगले सीजन में पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही राजस्थान रॉयल्स इस साल अपनी सारी कमियों को दूर करने की कोशिश में है। यह कमी दूर होगी ऑक्शन में जो कि 19 दिसंबर को होने वाला है। इस ऑक्शन में राजस्थान की नजर मुख्य तौर पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज, ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों पर होगी।

ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। राजस्थान ने अपने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया वहीं देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान की जगह ट्रेड किया। इसके साथ ही उन्होंने 16 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। ऑक्शन में जाने से पहले राजस्थान रॉयल्स के पर्स में सबसे कम पैसा है। यह टीम महज 14 करोड़ 50 लाख रुपए के साथ अपनी टीम की जरूरतों को पूरा करने उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स के पास 8 खिलाड़ियों की जगह है। इसमें से तीन विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।

क्या है राजस्थान रॉयल्स की जरूरतें

मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज

टीम को पिछले साल मिडिल ऑर्डर में एक हिटर की कमी महसूस हो रही थी। इस साल वह इस जगह के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पर दांव लगा सकते हैं। मनीष पांडे भी इस जगह के लिए अच्छे दावेदार हैं जिनके पास काफी अनुभव है।

तेज गेंदबाज


राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट के तौर पर एक बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन बोल्ट का साथ देने वाला कोई नहीं है। इसी कारण आरआर ऑक्शन में तेज गेंदबाजों पर नजर रखेगी।

इस जगह के लिए टीम के पास विदेशी नामों में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स का एक विकल्प होगा। वोक्स निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम टिम साउदी पर भी दांव लगा सकती है जो कि न्यूजीलैंड टीम में भी बोल्ट के साथी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पर भी नजर होगी जो कि आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजायरा भी दिखा चुके हैं।

ऑलराउंडर

राजस्थान रॉयल्स को इस साल एक ऑलराउंडर की भी जरूरत होगी जो कि बल्ले और गेंद दोनों से ही उनके लिए काम कर सके।
ऑलराउंडर की जगह के लिए टीम के लिए डेरिल मिचेल अच्छे विकल्प होंगे। वह पिछले सीजन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन इस साल वर्ल्ड कप में अच्छी लय में नजर आए। न्यूजीलैंड के जिम्मी नीशम भी इस जगह के लिए अच्छे ऑप्शन हैं जो कि आरआर का हिस्सा रह चुके हैं। अगर टीम किसी भारतीय को इस जगह के लिए चुनती है तो शार्दुल ठाकुर पर दांव लगा सकती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com