रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से मात देकर महज 48 घंटे पहले मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। इस शानदार जीत के साथ RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब चौथे पायदान पर फिसल गई है।
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत भले ही फिल सॉल्ट (1) के जल्दी आउट होने से डगमगाई हो, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पडिक्कल ने 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली, वहीं विराट कोहली अंत तक नाबाद रहते हुए 73 रन बनाकर टीम को 18.5 ओवर में जीत दिला दी। रजत पाटीदार (12) और जितेश शर्मा (11 नाबाद) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटके।
पहले बल्लेबाज़ी कर लड़खड़ाई पंजाब की पारी
इससे पहले RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। पंजाब को प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने तेज शुरुआत दिलाते हुए 4.2 ओवर में 42 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
🔴 REVENGE SERVED 🔴#ViratKohli’s unbeaten 73* powers #RCB to their 8th straight AWAY WIN in #TATAIPL which is now joint-most in the history of the tournament! 🙌🏻👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 20, 2025
Will the revenge streak continue in #IPLRevengeWeek? 🔥#IPLonJioStar 👉 #MIvCSK | LIVE NOW on Star Sports… pic.twitter.com/U24mJkBT2d
RCB के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब को 157/6 पर रोक दिया। शशांक सिंह ने 31 रन की नाबाद पारी खेली जबकि मार्को यानसेन ने 25 रन बनाकर अंत में टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट झटके और बीच के ओवर्स में दबाव बनाए रखा।
Welcome #YuziChahal, says #DevduttPadikkal! ❤
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 20, 2025
A thumping MAXIMUM into the stands as #RCB inch closer for their REVENGE! 💪🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dJsow1beL1#IPLRevengeWeek 👉 #PBKSvRCB | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/p7ZznRmWIH