RCB Vs RR: एक और टीम आज होगी बाहर, कौन जीतेगा बाजी, सामने होगी घायल SRH
By: Rajesh Bhagtani Wed, 22 May 2024 1:09:43
IPL 2024 का 17वाँ सीजन अब अपने अन्तिम चरण में है। आज इस सीजन से एक और टीम बाहर का रुख अख्तियार करेगी। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के मुकाबले जारी हैं। आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मध्य एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना होगा। हैदराबाद की टीम इस वक्त पूरी तरह से घायल है, ऐसे में वह विपक्षी टीम के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।
आईपीएल 2024 क्वॉलिफायर 2 ही जीतने के बाद टीम को फाइनल में पहुंचने का टिकट मिलेगा। क्वॉलिफायर 2 के लिए एलिमिनेटर की विजेता टीम को चेन्नई जाना होगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वॉलिफायर 2 होगा और फिर रविवार 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल के लिए एक टीम ने क्वॉलिफाई कर लिया है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर ने क्वॉलिफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। नंबर एक और नंबर दो की टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। ऐसे में एसआरएच अभी टूर्नामेंट में जीवित है।
आरआर और आरसीबी की लड़ाई की बात करें तो यह काफी खास रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 15 मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है और आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को 13 मैचों में जीत नसीब हुई है।
तीन मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे हैं, जो बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके। हालांकि, फैंस चाहेंगे कि एलिमिनेटर मैच पूरा हो, क्योंकि फैंस एक कड़ा और रोमांचक मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखना पसंद करेंगे। आरसीबी अपने पिछले 6 मुकाबले लगातार जीतकर यहां पहुंची है, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले 5 मुकाबले लगातार हारकर इस स्थिति की जिम्मेदार है।