अश्विन के लिए ऐसा बोले चोपड़ा, KP इन 3 अंग्रेजों को देना चाहते हैं मौका, इन्होंने की सिराज की तारीफ

By: RajeshM Thu, 19 Aug 2021 8:38:15

अश्विन के लिए ऐसा बोले चोपड़ा, KP इन 3 अंग्रेजों को देना चाहते हैं मौका, इन्होंने की सिराज की तारीफ

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने दोनों टेस्ट में ही तगड़ा खेल दिखाया। नॉटिंघम में वह जीत के काफी करीब थी और यह टेस्ट ड्रॉ रहा। लॉर्ड्स में खेले गए गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 151 रन से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने दोनों टेस्ट में अपने सेम 11 खिलाड़ियों पर भरोसा किया। हालांकि लॉर्ड्स के लिए कहा था जा रहा था कि उसे रवींद्र जडेजा की जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाना चाहिए।

ऐसा नहीं करने पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। अब 25 अगस्त से लीड्स में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा और इसमें भी अश्विन को मौका मिलने की संभावना बहुत कम है। इस बारे में पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट किए एक वीडियो में कहा कि भारत के पास अश्विन को लॉर्ड्स में खिलाने का मौका था, क्योंकि पिच सूखी और धीमी थी।

लेकिन लीड्स में स्पिनरों की ज्यादा जरूरत नहीं है। वैसे भी, तेज गेंदबाजों की चौकड़ी की सफलता ने इंग्लैंड के खेमे में डर भर दिया है। जडेजा को भले ही विकेट न मिले हों, लेकिन इससे भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


पीटरसन ने टॉप 3 बल्लेबाजों का उड़ाया मजाक!

इंग्लैंड को दिग्गज बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन (केपी) ने तीसरे टेस्ट के लिए एक मास्टर प्लान बताया है। पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि मैं तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में बड़े पैमाने पर बदलाव की वकालत करता हूं। वे लॉर्ड्स में पांचवें दिन की तरह बल्लेबाजी करने वाले लाइन-अप से बदतर नहीं हो सकते हैं, जो पूरी तरह से नाकाम रहे।

मैं इस समय इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाजों को गेंदबाजी करा सकता हूं और बहुत कम दबाव में आ सकता हूं जबकि मेरी उम्र 41 साल है। भारत का कोई भी गेंदबाज वास्तव में किसी भी नुकसान के बारे में चिंतित नहीं है। पीटरसन चाहते हैं कि इंग्लिश टीम प्रबंधन डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रुक के साथ खेले, जो सभी सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं।


भारत के लिए एक तोहफा हैं सिराज : बॉयकॉट

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। बायकॉट ने कहा कि मुझे सिराज पसंद है। वे ऊर्जा से भरपूर हैं। किसी को भी उन्हें कुछ भी रोकने के लिए नहीं कहना चाहिए। उन्हें अपने तरीके से फलने-फूलने दें। वे भारत के लिए एक तोहफा है, हालांकि वे काफी नए हैं। भारत के पास एक अच्छा पेस अटैक।

मैं रविचंद्रन अश्विन को टीम में रखना चाहूंगा। दो श्रेष्ठ श्रेणी के स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज मेरी पसंद का अटैक होगा। जिस तरह से भारतीय टीम एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है, मुझे वह पसंद आया। जब मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे, पूरी टीम बालकनी से चिल्ला रही थी। वे उनका स्वागत करने भी उतरे। ये बातें एकजुटता लाती हैं।

ये भी पढ़े :

# अलवर : नगर परिषद के वर्क ऑर्डर पर गरीबों को खिलाया खाना, अब बिल पास करने के लिए रिश्वत मांग रहे अधिकारी

# हिमाचल : गांव से भागकर आए प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में जहर निगलकर की आत्महत्या

# दिल्ली पुलिस दरोगा भर्ती में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, परीक्षा में छोटे की जगह पहुंचा बड़ा भाई, दो गिरफ्तार

# 'लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके' गाने पर जमकर नाची भाभी, वीडियो हुआ वायरल

# शिमरी ग्रीन गाउन में बेहद स्टाइलिश एंड प्रिटी नजर आई उर्वशी रौतेला, देखें एक्ट्रेस का हॉट लुक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com